नई दिल्ली/सिवान : स्वरूप नगर पुलिस ने 12 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. आलम नाम के आरोपी ने अपने ही साथी की हत्या कर दी थी. बदमाश दिल्ली से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन तब तक पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: शराब का विरोध करने पर हैवान बना पति, बेटी के सामने कर दी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
स्वरूप नगर थाना इलाके में आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त राकेश की लोहे की रॉड मारकर बेरहमी से हत्या (Murder in Delhi) कर दी. आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, टेंट हाउस, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ कई जगहों पर दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने उसे बादली मेट्रो स्टेशन के पास से दबोच लिया. अपराधी मूल रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला है, जो कि वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली से भागने की फिराक में था.
बताया जा रहा है कि दर्शन, आलम और राकेश दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. वारदात से एक रात पहले आलम और राकेश एक साथ शराब पी रहे थे. कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंची और आलम ने राकेश के सिर पर लोहे की रॉड से कई राउंड हमले किए, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. बहरहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात मोहित बदानिया गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली कामयाबी