सिवान: आंदर थाना क्षेत्र में मनचलों ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. और असफल होने पर महिला को बुरी तरह से पीटा. घायल अवस्था में परिजनों ने महिला को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पीड़ित को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
दुष्कर्म का प्रयास
महिला बुधवार को घर के सामने साफ सफाई का काम कर रही थी. इस दौरान सिकिया गांव निवासी जयश्री राजभर का पुत्र कन्हैया राजभर, छोटू राजभर और मिथिलेश राजभर ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा
पुलिस कर रही जांच
छेड़खानी के मामले को लेकर पीड़ित महिला ने गांव के ही तीन मनचलों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. वहीं प्राप्त आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.