सिवान: दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रूपा देवी ने की. बैठक शुरू होते ही शोरगुल शुरू हो गया. पंचायत समिति के कई सदस्यों ने बीडीओ लालबाबू पासवान और प्रमुख रूपा देवी पर पक्षपात और योजना से जुड़े जानकारी छिपाने का आरोप लगाया. वहीं कई पंचायत समिति सदस्यों को सूचना तक नहीं मिल पायी जो सरासर नियम विरुद्ध है.
बैठक का बहिष्कार
दरौली विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने बीडीओ लालबाबू पासवान और प्रशासनिक पदाधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किस कारण से पंचायत समिति के सदस्य बैठक का बहिष्कार कर उपस्थित नहीं हुए हैं. इसका प्रशासन जवाब दें. इससे पंचायत सदन की गरीमा का मजाक बन रहा है.
पक्षपात करने का आरोप
सरना पंचायत के बीडीसी नवीन कुमार ने कहा कि प्रमुख और प्रशासन के द्वारा पक्षपात करने और क्षेत्र विकास योजना की जानकारी साझा नहीं करने के विरुद्ध पंचायत समिति बैठक का बहिष्कार किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एक भरोसे के साथ पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुनकर सदन में भेजने का कार्य करती है. लेकिन उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो तो, फिर किस मुंह से चुनाव में उसके पास जाएंगे.
विकास योजनाओं पर चर्चा
बीडीसी ने मांग की है कि अनुमंडल स्तरीय किसी वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत समिति की बैठक हो और विकास योजनाओं पर चर्चा की जाए. जिससे बाद प्रखंड प्रमुख रुपा देवी को बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित करना पड़ा.