सीवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी और बैरिस्टर मौलाना मजहरुल हक की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पाण्डेय की ओर से फरीदपुर गांव स्थित मौलाना साहब के मजार पर चादर चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी तस्वीर पर डीएम और अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व के वादों को धरातल पर उतारा जाएगा- डीएम
इस मौके पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मौलाना साहब के पदचिह्नों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है. सरकार की ओर से फरीदपुर और मौलाना मजहरुल हक साहब के संबंध में जितने भी वायदे किए गए हैं, उन सभी को शीघ्र ही धरातल पर लाया जाएगा.
हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के लिए मिसाल
इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मौलाना मजहरुल हक का जिले की धरती से बड़ा लगाव था. अपने जीवन का अधिकांश समय उन्होंने यहां के लोगों की सेवा में लगाया. वो हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के लिए मिसाल कायम करने वालों में से रहे हैं. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. पाण्डेय ने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और चंपारण आंदोलन का वीर सिपाही बताया. साथ ही कहा कि वो देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों में से थे.
फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन
मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर खोदाईबारी खेल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कई सरकारी अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.