सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों (Siwan Crime News) का तांडव जारी है. सरेआम लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला महारजगंज थाना क्षेत्र के भीखा बांध का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने किशोर को गोली मारकर घायल कर (Criminals Shot Man In Siwan) दिया. घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: नौबतपुर में लड़के की मां काे दी प्रेम विवाह की सजा, लड़की के भाई ने मारी गोली
किशोर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती: जानकारी के मुताबिक महारजगंज थाना क्षेत्र के भीखा बांध पर दो की संख्या में आए बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. जिसमे एक नाबलिग किशोर को गोली लग गयी. गोली किशोर के पैर में लगी है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान श्रीदेव पटेल के 14 वर्षीय पुत्र देव कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बदमाशों ने दुकानदार से मांगी थी रंगदारी : दरअसल, भीखा बांध पूल पर ही प्रेमचंद नाम के व्यक्ति की किराना की दुकान है. वह घायल किशोर दुकान पर कुरकरे खरीदने गया था. इसी दौरान गोलीबारी हो गयी. बदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी की मांग की थी, जो आज लेने पहुंचे थे. पैसे नहीं मिलने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया.