ETV Bharat / state

Murder In Siwan : सिवान में चाकू गोदकर व्यक्ति की हत्या - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान में चाकू गोदकर व्यक्ति की हत्या की खबर से महारजगंज इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

व्यक्ति की हत्या
व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:15 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले में बीती देर रात एक व्यक्ति को (Man Murder By Stabbing Knife In Siwan) उसके दोस्त ने ही चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी

साथी ने गुस्से में किया चाकू से हमलाः घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि बीती देर रात आदित्य गोड़ पिता मनन गोड़ महारजगंज के पुरानी बाजार के पास आने साथियों के साथ बैठा था, तभी अचानक एक साथी ने गुस्से में आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया. चश्मदीद का कहना है कि आपस मे हंसी मजाक को लेकर चाकू बाजी की घटना घटित हुई. चाकू लगने के बाद वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी गम्भीर स्थिति देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

"आदित्य अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था, थोड़ी देर बाद खबर आई कि पुरानी बाजार के पास चाकूबाजी हुई है, उसमें आदित्य घायल हो गया है. फिर हमलोगों ने उसे इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन वहां से रेफर कर दिया, सदर अस्पताल ले जाते हुए उसने दम तोड़ दिया"- परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, हंसी मजाक में अदित्य कुमार पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. अदित्य गोड़ को सीने में दो जगह चाकू लगी थी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया था. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरे मामले पर समाज सेवी श्री निवास यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि महारजगंज में गोलीबारी और चाकूबाजी जैसी घटना बहुत ज्यादा घटित होती रही हैं. लेकिन प्रशासन की इस पर कड़ी नजर नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़ेंः Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

सिवानः बिहार के सिवान जिले में बीती देर रात एक व्यक्ति को (Man Murder By Stabbing Knife In Siwan) उसके दोस्त ने ही चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी

साथी ने गुस्से में किया चाकू से हमलाः घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि बीती देर रात आदित्य गोड़ पिता मनन गोड़ महारजगंज के पुरानी बाजार के पास आने साथियों के साथ बैठा था, तभी अचानक एक साथी ने गुस्से में आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया. चश्मदीद का कहना है कि आपस मे हंसी मजाक को लेकर चाकू बाजी की घटना घटित हुई. चाकू लगने के बाद वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी गम्भीर स्थिति देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

"आदित्य अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था, थोड़ी देर बाद खबर आई कि पुरानी बाजार के पास चाकूबाजी हुई है, उसमें आदित्य घायल हो गया है. फिर हमलोगों ने उसे इलाज के लिए महारजगंज पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन वहां से रेफर कर दिया, सदर अस्पताल ले जाते हुए उसने दम तोड़ दिया"- परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, हंसी मजाक में अदित्य कुमार पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. अदित्य गोड़ को सीने में दो जगह चाकू लगी थी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया था. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरे मामले पर समाज सेवी श्री निवास यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि महारजगंज में गोलीबारी और चाकूबाजी जैसी घटना बहुत ज्यादा घटित होती रही हैं. लेकिन प्रशासन की इस पर कड़ी नजर नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़ेंः Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

Last Updated : Sep 1, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.