ETV Bharat / state

सिवान : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आज सुबह शम्भू प्रसाद की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इसे जानबूझकर किया गया सड़क हादसा बता कर हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें खबर...

ROAD ACCIDENT IN SIWAN
ROAD ACCIDENT IN SIWAN
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:53 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत (Man died In Road Accident) हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी शम्भू प्रसाद आज सुबह अपने घर से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में कुण्डवा गांव के बीच सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक का परिवार इसे जानबूझकर किया गया सड़क हादसा बता कर हत्या का आरोप लगा रहा है.

पढ़ें: NH-31 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत


"वह और उनके पति मोटरसाइकिल से कुण्डवा जा रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल लेकर कुछ लोग आएं और पीछे से धक्का मार दिया, जिसके बाद मेरे पति वहीं गिर गएं और उसके बाद 10 लोग आकर लाठी डंडे से मारने-पीटने लगें. मै चिल्लाई तब लोग दौड़ते हुए आएं और मारने-पीटने वाले लोग भाग गएं,आनन फानन में घायल शम्भू प्रसाद को अस्पताल लेकर आएं. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. उन्हें साजिश के तहत मारा गया है. इसके पहले भी जान से मारने की घमकी मिल चुकी है जिसका आवेदन भी थाने में मृतक दे चुके थे." -मधुबाला देवी, मृतक की पत्नी


घायल का हाल लेने पहुंचे बच्चा पांडेय: बड़हरिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत के बाद घायल का हाल जानने सदर अस्पताल में आरजेडी विधायक बच्चा पांडे पहुंचे, जिनके सामने परिजनों ने सड़क हादसे को जानबूझकर की गई हत्या बताया. बता दें कि, शम्भू प्रसाद को पहले भी जमीन विवाद के कारण हत्या की धमकी मिल चुकी थी. वहीं इस आरोप पर बच्चा पांडेय ने कहा कि जांच कर जल्द ही कार्यवाही होगी.

पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत (Man died In Road Accident) हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी शम्भू प्रसाद आज सुबह अपने घर से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में कुण्डवा गांव के बीच सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक का परिवार इसे जानबूझकर किया गया सड़क हादसा बता कर हत्या का आरोप लगा रहा है.

पढ़ें: NH-31 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत


"वह और उनके पति मोटरसाइकिल से कुण्डवा जा रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल लेकर कुछ लोग आएं और पीछे से धक्का मार दिया, जिसके बाद मेरे पति वहीं गिर गएं और उसके बाद 10 लोग आकर लाठी डंडे से मारने-पीटने लगें. मै चिल्लाई तब लोग दौड़ते हुए आएं और मारने-पीटने वाले लोग भाग गएं,आनन फानन में घायल शम्भू प्रसाद को अस्पताल लेकर आएं. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. उन्हें साजिश के तहत मारा गया है. इसके पहले भी जान से मारने की घमकी मिल चुकी है जिसका आवेदन भी थाने में मृतक दे चुके थे." -मधुबाला देवी, मृतक की पत्नी


घायल का हाल लेने पहुंचे बच्चा पांडेय: बड़हरिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत के बाद घायल का हाल जानने सदर अस्पताल में आरजेडी विधायक बच्चा पांडे पहुंचे, जिनके सामने परिजनों ने सड़क हादसे को जानबूझकर की गई हत्या बताया. बता दें कि, शम्भू प्रसाद को पहले भी जमीन विवाद के कारण हत्या की धमकी मिल चुकी थी. वहीं इस आरोप पर बच्चा पांडेय ने कहा कि जांच कर जल्द ही कार्यवाही होगी.

पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.