सीवान: जिले में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हुसैनगंज थाना के टिकरी गांव का है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बाइक से सिवान जा रहे थे लोजपा नेता
परिजनों ने बताया कि लोजपा नेता सुबह असांव से सिवान बाइक से जा रहे थे. इस बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने टीकारी गांव के पास उन्हें गोली मार दी. इस घटना में लोजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गयी. पांडेय लोजपा के स्थानीय नेता थे. बता दें कि घटनास्थल से केवल उनकी हेलमेट बरामद की गयी है. जबकि बाइक का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बेटी के लिए सामान लेने गए थे
मृतक के भाई कौशल किशोर पांडे ने बताया कि बेटी के लिए तीज का सामान लेने सिवान जा रहे थे. लेकिन रास्ते में अनहोनी हो गई. उन्होंने बताया कि वे बहुत अच्छे इंसान थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग बहुत दुखी हैं. पूरे परिवार में शोक का माहौल है. बता दें कि सिवान में पिछले दो दिनों में अपराधियों ने दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी है.