सिवान: बिहार में शराब माफिया और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल लगातार जारी है. राज्य में शराबबंदी है लेकिन शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. होली पर्व को देखते हुए शराब तस्कर सिवान में शराब की बड़ी बड़ी खेप ला रहे है लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण शराब की बड़ी खेप पकड़ी भी जा रही है.
फरवरी महीने में एक करोड़ की शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार सिवान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जिले से सिर्फ फरवरी महीने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का शराब बरामद किया है. वहीं, मात्रा की बात करें तब पुलिस ने 500 लीटर देसी, 25 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया हैं. साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने 93 लीटर देसी और 763 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
26 दिनों में 300 से ज्यादा छापेमारी
होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने 1 से 26 फरवरी तक कुल 325 छापेमारी की. जिला पुलिस ने 138 तो उत्पाद विभाग ने 187 छापेमार कार्रवाई की साथ ही 1 से 27 फरवरी तक पुलिस ने कुल 203 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त 30 बाइक, 11 चार पिकअप, 2 ट्रक, 3 ऑटोरिक्शा, 2 साइकिल रिक्शा और 2 सायकिल जब्त किया है. वहीं, अन्य राज्यों के करीब एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं.