सिवानः बिहार के सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र (Siswan police station) में बीती देर रात शराब तस्कर ने एक सिपाही (Police Constable Injured In Siwan) को अपनी बाइक से टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल सिपाही की पहचान सोनू कुमार के रुप में हई है. वहीं शराब तस्कर की पहचान प्रदीप कुमार जो सिसवन थाना का ही निवासी बताया जाता है. फिलहाल दोनों का इलाज प्रशासन एक निजी अस्पताल में करा रहा है.
ये भी पढे़ंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश से आ रहा था शराब तस्करः घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि सिसवन थाना पुलिस गश्ती दल बीती रात गश्ती कर रही थी. तभी नेवारी के तरफ से उत्तर प्रदेश से शराब तस्कर अपाची मोटरसाइकिल पर शराब लेकर तेजी में आ रहा था. तभी गश्ती दल को शक हुआ तो दल ने उस शराब तस्कर को रुकने के लिए कहा लेकिन शराब तस्कर रुकने के बजाय उसने एक सिपाही को ही कुचल दिया. उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल समेत दूर फेंका गए, जिस से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए.
4 बोरा शराब जब्तः गश्ती पुलिस के मुताबिक तस्कर अपाची पर 4 बोरा में शराब लाद कर लेज रहा था. वो नेवारी गांव से सिसवन थाना क्षेत्र के परसति मुड़ा जा रहा था तभी ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने 4 बोरा शराब जब्त कर सिपाही और तस्कर दोनों का इलाज करा रही है. तस्कर को पकड़ने में घायल सीपाही सोनू कुमार जो भागलपुर जिले के निवासी हैं और पिछले दो वर्ष से सिसवन थाने में ही तैनात हैं. सोनू कुमार की पहली पोस्टिंग यहीं हुई है. तबसे वह यहीं ड्यूटी कर रहे हैं और बीती रात शराब तस्कर को पकड़ने में मोटरसाइकिल चढ़ने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
सिपाही की हो चुकी है हत्याः आपको बता दें कि कुछ माह पहले भी गश्ती दल पर हमला अपराधियों द्वारा किया गया था, जिसमें एक सिपाही कि मौत हो गयी थी. पुलिस पर फायरिंग की बात सामने आई थी जिसके बाद रईस खान समेत कई लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अब फिर से एक बार सिपाही को कुचलने की कोशिश की गई है, फिलहाल शराब तस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इलाज करा रही है.