सिवान: जिले के बबुनिया मोड़ पर मजदूरों से भरा एक ट्रक पहुंचा, जिसमें काफी संख्या में मजदूर भरे थे. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे. बबुनिया मोड़ पर इस ट्रक को सिवान सदर बीडीओ रमेन्द्र कुमार और नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने रोककर पूछताछ की. इस दौरान सभी मजदूर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे.
बीडीओ की पूछताछ में पता चला कि ये सभी मजदूर राजस्थान से ट्रक भाड़े पर लेकर अपने घर जा रहे हैं. इनमें ज्यादातर मजदूर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के रहने वाले हैं. ये सभी राजस्थान में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी उसी जगह फंस गए थे. सिवान पहुंचने पर सभी मजदूरों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
बिहार सरकार से खफा मजदूर
मजदूरों का कहना है कि हम सभी राजस्थान में फंस गए थे. क्या बिहार सरकार के पास इतना भी पैसा नहीं है कि हम सभी मजदूरों को वापस ला सके? मजदूरों का कहना था कि योगी सरकार अपने लोगों को बस से वापस ला रही है, लेकिन बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही है. हम सभी मजदूर अपने पैसे से वापस घर जा रहे हैं. पैसे खत्म हो गए हैं, लेकिन हम मजदूरों को पूछने वाला कोई नहीं है.