ETV Bharat / state

सिवान में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बिहार न्यूज

सिवान में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत (Laborer Dies after being Hit by High Tension Wire in Siwan) हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजने मजदूर की मौत पर जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 9:27 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में मजदूर की मौत (Laborer Died in Siwan) का मामला सामने आया है. एमएच नगर थाना के धुम नगर में बुधवार को मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूर की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सुखारी यादव का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव है. वो भरत राजभर के नये मकान में मजदूरी कर रहा था. तभी कच्चे बांस लेकर भाड़ा बांधने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाई टेंशन तार बांस के सम्पर्क में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही झुलस कर मजदूर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत: घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हाई टेंशन तार में कच्चा बांस सटते ही जोर की आवाज हुई, उसके बाद मजदूर झुलस गया. घटना के दौरान साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों के होश उड़ गये. डरे-सहमे मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना थाने को दी गई.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम: घटना की सूचना मिलते ही थाने के प्रशिक्षु दरोगा राहुल सिन्हा घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं, पीड़ित परिजन इस घटना को लेकर, मुआवजे की मांग की है. मृतक गांव पर ही रहकर मजदूरी का काम कर रहा था. कुंदन यादव दो भाई एक बहन में बड़ा था. मृतक के परिवार सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हैं.

सिवान: बिहार के सिवान में मजदूर की मौत (Laborer Died in Siwan) का मामला सामने आया है. एमएच नगर थाना के धुम नगर में बुधवार को मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूर की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सुखारी यादव का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव है. वो भरत राजभर के नये मकान में मजदूरी कर रहा था. तभी कच्चे बांस लेकर भाड़ा बांधने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाई टेंशन तार बांस के सम्पर्क में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही झुलस कर मजदूर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत: घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हाई टेंशन तार में कच्चा बांस सटते ही जोर की आवाज हुई, उसके बाद मजदूर झुलस गया. घटना के दौरान साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों के होश उड़ गये. डरे-सहमे मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना थाने को दी गई.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम: घटना की सूचना मिलते ही थाने के प्रशिक्षु दरोगा राहुल सिन्हा घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं, पीड़ित परिजन इस घटना को लेकर, मुआवजे की मांग की है. मृतक गांव पर ही रहकर मजदूरी का काम कर रहा था. कुंदन यादव दो भाई एक बहन में बड़ा था. मृतक के परिवार सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत में पटवन के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- कटिहारः खेत में काम कर रहे किसान पर गिरा हाई टेंशन तार, झुलसकर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 23, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.