सिवान: बिहार के सिवान जिले के जिला परिषद सभागार में जिला पार्षदों की एक बैठक (Zilla Parishad meeting In Siwan ) आयोजित की गई, जिसमें जिले के तमाम प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव के नेतृत्व में बैठक चल रही थी. सभी जिला पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे लेकिन जेडीयू एमएलसी वीरेन्द्र नारायण यादव के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने आए डॉ संतोष कुमार (JDU MLC Representative Out From Zilla Parishad meeting) को बैठक से बाहर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- सिवान में जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप, पार्षद ने थाने में दिया आवेदन
बैठक से बाहर किए जाने पर संतोष कुमार ने कहा कि वे काफी शर्मसार महसूस कर रहे हैं. वे इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एमएलसी के कहने पर ही बैठक में शामिल होने आये था लेकिन उन्हें बैठक का हिस्सा होने से वंचित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने फोन पर एमएलसी को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- सिवान सदर अस्पताल बनेगा मॉडल हॉस्पिटल, 36 करोड़ की मिली स्वीकृति
जिला पार्षदों की बैठक में क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. प्रोटोकॉल के हिसाब से इस बैठक में प्रतिनिधि ही हिस्सा लेते हैं लेकिन जेडीयू एमएलसी वीरेन्द्र नारायण की तरफ से संतोष कुमार भाग लेने आए थे. इस कारण उन्हें बैठक का हिस्सा होने से वंचित किया गया.
बता दें कि पार्षदों की आज पहली बैठक थी जो गहमा गहमी भरी रही. इसके हंगामेदार होने की आशंका थी, लिहाजा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला परिषद की यह बैठक दोपहर एक बजे से शुरु हुई, जिसमें विपक्ष काफी मजबूत दिखा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP