ETV Bharat / state

सिवान: JDU की कविता सिंह ने की जीत दर्ज, बनेंगी जिले की पहली महिला सासंद

author img

By

Published : May 23, 2019, 11:08 PM IST

शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी. जिससे एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. वहीं, महागठबंधन में लोगों को निराशा हाथ लगी है.

कविता सिंह, जदयू प्रत्याशी

सिवान: बिहार में एनडीए ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. जिले में जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह की भारी मतों से जीत हुई है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है . सिवान की धरती पर पहली बार कोई महिला सासंद बनी है. इस उप्लब्धि से एनडीए कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी हो गई है.

महागठबंधन निराश
कविता सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आरजेडी के उम्मीदवार हिना शहाब को पराजित कर सिवान लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया. शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी. जिससे एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. वहीं, महागठबंधन के खेमे में लोगों को निराशा हाथ लगी.

कविता सिंह, जदयू प्रत्याशी

इतने वोट से मिली जीत
जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सबसे पहले सिवान के लोगों का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि सिवान अब अमन, चैन और शांति की ओर अग्रसर होने जा रहा है. बता दें कि सिवान में कविता सिंह को 4,46,243 वोट मिला. वहीं, महागठबंधन की उम्मीदवार हिना शहाब को 3,29,796 मत प्राप्त हुए. इस तरह से कविता सिंह ने 1,16,497 मत से हिना शहाब को पछाड़कर सिवान की पहली महिला सांसद बनने जा रही हैं.

सिवान: बिहार में एनडीए ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. जिले में जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह की भारी मतों से जीत हुई है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है . सिवान की धरती पर पहली बार कोई महिला सासंद बनी है. इस उप्लब्धि से एनडीए कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी हो गई है.

महागठबंधन निराश
कविता सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आरजेडी के उम्मीदवार हिना शहाब को पराजित कर सिवान लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया. शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी. जिससे एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. वहीं, महागठबंधन के खेमे में लोगों को निराशा हाथ लगी.

कविता सिंह, जदयू प्रत्याशी

इतने वोट से मिली जीत
जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सबसे पहले सिवान के लोगों का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि सिवान अब अमन, चैन और शांति की ओर अग्रसर होने जा रहा है. बता दें कि सिवान में कविता सिंह को 4,46,243 वोट मिला. वहीं, महागठबंधन की उम्मीदवार हिना शहाब को 3,29,796 मत प्राप्त हुए. इस तरह से कविता सिंह ने 1,16,497 मत से हिना शहाब को पछाड़कर सिवान की पहली महिला सांसद बनने जा रही हैं.

Intro:सिवान में हिना शहाब की करारी हार, बनेगा एनडीए की सरकार

कविता सिंह बनी पहली महिला सांसद

सिवान।

सिवाना 18 लोकसभा संसदीय सीट से इस बार पहली बार कविता सिंह सांसद बनी है. कविता सिंह ने अपने प्रतिजन प्रतिद्वंदी जदयू के उम्मीदवार हिना साहब को पराजित कर सिवान लोकसभा सीट पर अपना कब्जा कर लिया. शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी जिससे जहां एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था वही महागठबंधन में लोग निराश नजर आ रहे थे.


Body:कविता सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए मीडिया को और सिवानवासी को धन्यवाद दिया और कहा कि सिवान में अब अमन चैन शांति व सिवान विकास की ओर अग्रसर रहेगा. वही जहां कविता सिंह को 4,46,243 मत मिला वही महागठबंधन की उम्मीदवार हिना शहाब को 3,29,796 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से कविता सिंह ने 1,16,497 मत से हिना शहाब को पछाड़कर सिवान की पहली महिला सांसद बनी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.