सीवान: महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी हेम नारायण शाह ने इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने प्रधानमंमत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के द्वारा देश और राज्य की जनता के लिए किये गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
'न्याय के साथ हुआ विकास'
मौके पर जदयू प्रत्याशी हेम नारायण शाह ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और राज्य के लिए न्याय के साथ विकास का काम किया है. उससे उन्हें पूरा विश्वास है की जनता एक बार फिर से उन्हें महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जिताने का काम करेगी.
हेम नारायण शाह ने आगे कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं. जिस वजह से उन्हें एक बार फिर से महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. अपनी जीत का दावा करते हुए जदयू प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव महज औपचारिकता रह गई है. एनडीए एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.
एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि राजपूत और यादव बहुल महाराजगंज सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच इस बार कड़ा मुकाबला है. जदयू कोटे से हेम नारायण शाह फिलहाल महाराजगंज विधायक हैं. पिछले दो विधान सभा चुनावों से यह सीट जदयू के पास ही रहा है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जदयू के हेम नारायण विजयी हुए थे. 2015 में इस सीट के लिए लड़ाई जदयू के हेम नारायण और भाजपा के कुमार देव के बीच था जिसमे बाजी जदयू ने मार ली.
जदयू के हेम नारायण को कुल 68,459 मत मिले थे और 20,292 मतों से विजयी हुए थे. वही इनके प्रतिद्वंदी भाजपा के कुमार देव की बात करें तो इनको 48, 167 मत मिला था. जदयू को 45.51 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ तो भाजपा के कुमार देव को सिर्फ 32.02 प्रतिशत मतों ही मिला.