ETV Bharat / state

Siwan News: मिड डे मील में सड़ा अंडा देने का मामला, प्रभारी HM सस्पेंड - सिवान न्यूज

सिवान में मिड डे मील में बच्चों को सड़ा अंडा देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच में एचएम जयंती कुमारी की लापरवाही सामने आने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है. दरअसल इस घटना के बाद बच्चों के माता-पिता ने स्कूल में पहुंचकर काफी हंगामा किया था.

मिड डे मील में बच्चों को सड़ा अंडा
मिड डे मील में बच्चों को मिला सड़ा अंडा
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:52 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में मिड डे मील में सड़ा अंडा बच्चों को देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सस्पेंड कर दी गईं है. मामला एमएच नगर हसनपुरा का है, जहां एक सप्ताह पहले बच्चों को खाने में सड़ा अंडा देने के बाद काफी बवाल हुआ था. वजह ये थी कि हसनपुरा पंचायत के छोटका तडिला गांव में मौजूद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों बच्चों को एमडीएम खाना परोसने के दौरान अंडा में कीड़ा निकला था.

ये भी पढ़ेंः Siwan News: मिड डे मील के अंडे में निकला कीड़ा, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

प्रधानाध्यापिका को मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ताः मिड डे मील भोजन में सड़ा अंडा देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका जारी आदेश में बताया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जयंती कुमारी द्वारा जानबूझकर बच्चों को सड़ा अंडा दिया गया. इससे मध्यान भोजन योजना के भोजन की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जहां नियुक्ति और उन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक करवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के नियम 18 के आलोक में नियोजन समिति नगर पंचायत हसनपुरा के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. वहीं निलंबित अवधि में जयंती कुमारी को नियमानुसार मूल वेतन का 50% राशि जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में दिया जाएगा.

जानबूझ कर दिया गया था सड़ा अंडाः आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर जब रसोईया से बातचीत की गई तो रसोइया विश्वनाथ यादव ने बताया था कि एचएम जयंती कुमारी ने पहले का रखा हुआ अंडा बनाने को दिया था. रसोईया जब अंडा उबालने लगा तो उसे गंध आने लगी तो उसने कहा कि मैडम अंडा खराब है, दूसरा अंडा मंगाइए. तभी एचएम ने 40 बच्चों के लिए अंडा मंगवाकर बनवाया. जब बच्चे अंडे खाने लगे तो 3 बच्चों का अंडा कम हो गया. जिसके बाद जब यह बात एचएम को कही गई तो ऐसे उन्होंने उसी खराब अंडे में से तीन अंडे को फिर से बनाने के लिए दिया. जब बच्चे खाने लगे तो एक-एक कर तीनों बच्चों के अंडे में कीड़ा निकला.

सिवानः बिहार के सिवान में मिड डे मील में सड़ा अंडा बच्चों को देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सस्पेंड कर दी गईं है. मामला एमएच नगर हसनपुरा का है, जहां एक सप्ताह पहले बच्चों को खाने में सड़ा अंडा देने के बाद काफी बवाल हुआ था. वजह ये थी कि हसनपुरा पंचायत के छोटका तडिला गांव में मौजूद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों बच्चों को एमडीएम खाना परोसने के दौरान अंडा में कीड़ा निकला था.

ये भी पढ़ेंः Siwan News: मिड डे मील के अंडे में निकला कीड़ा, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

प्रधानाध्यापिका को मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ताः मिड डे मील भोजन में सड़ा अंडा देने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका जारी आदेश में बताया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जयंती कुमारी द्वारा जानबूझकर बच्चों को सड़ा अंडा दिया गया. इससे मध्यान भोजन योजना के भोजन की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जहां नियुक्ति और उन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक करवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के नियम 18 के आलोक में नियोजन समिति नगर पंचायत हसनपुरा के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. वहीं निलंबित अवधि में जयंती कुमारी को नियमानुसार मूल वेतन का 50% राशि जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में दिया जाएगा.

जानबूझ कर दिया गया था सड़ा अंडाः आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर जब रसोईया से बातचीत की गई तो रसोइया विश्वनाथ यादव ने बताया था कि एचएम जयंती कुमारी ने पहले का रखा हुआ अंडा बनाने को दिया था. रसोईया जब अंडा उबालने लगा तो उसे गंध आने लगी तो उसने कहा कि मैडम अंडा खराब है, दूसरा अंडा मंगाइए. तभी एचएम ने 40 बच्चों के लिए अंडा मंगवाकर बनवाया. जब बच्चे अंडे खाने लगे तो 3 बच्चों का अंडा कम हो गया. जिसके बाद जब यह बात एचएम को कही गई तो ऐसे उन्होंने उसी खराब अंडे में से तीन अंडे को फिर से बनाने के लिए दिया. जब बच्चे खाने लगे तो एक-एक कर तीनों बच्चों के अंडे में कीड़ा निकला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.