ETV Bharat / state

Siwan News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने खायी फिनायल की गोली, 17 माह पहले ही हुई है शादी - सिवान पति ने आत्महत्या का प्रयास

सिवान में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने फिनाइल की गोली खा ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों की शादी 17 माह पहले ही हुई है. पैसे को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होतो रहता है.

सिवान न्यूज
सिवान न्यूज
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 7:53 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले में पति-पत्नी में विवाद के बाद पति ने फिनायल की गोली खा ली. जिसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Siwan Car Accident : सिवान में पोखर में गिरी कार, दो की मौत.. कार सीखने के दौरान हादसा

17 माह पूर्व हुई थी शादीः पीड़ित की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के चित्रमठ गांव के रहने वाले हरिशंकर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार की शादी करीब 17 माह पहले ही हुई है. अनिल प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी आमदनी भी ज्यादा नहीं है. लोगों की मानें तो घर से भी सहयोग नहीं मिलता है. पैसे कम पड़ रहे थे. अनिल के जाननेवालों ने बताया कि शादी के बाद से ही खर्च को लेकर घर में हमेशा विवाद होता रहता है. पति पत्नी के बीच हमेशा बकझक होते रहती थी. आज रविवार की दोपहर भी झगड़ा शुरू हुआ.

पैसे को लेकर होता था विवादः दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल कुमार ने फिनाइल की दर्जनों गोलियां खा ली. गोली खाने के तुरंत बाद उसे चक्कर आने लगा. और वह मूर्क्षित होकर गिर पड़ा. उसके मुंह से झाग भी निकलने लगा. परिजन घबराकर उसे अस्पताल ले गये. फिलहला पटना के पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. परिजनों की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर पैसे को लेकर विवाद होता रहता था.

सिवानः बिहार के सिवान जिले में पति-पत्नी में विवाद के बाद पति ने फिनायल की गोली खा ली. जिसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Siwan Car Accident : सिवान में पोखर में गिरी कार, दो की मौत.. कार सीखने के दौरान हादसा

17 माह पूर्व हुई थी शादीः पीड़ित की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के चित्रमठ गांव के रहने वाले हरिशंकर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार की शादी करीब 17 माह पहले ही हुई है. अनिल प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी आमदनी भी ज्यादा नहीं है. लोगों की मानें तो घर से भी सहयोग नहीं मिलता है. पैसे कम पड़ रहे थे. अनिल के जाननेवालों ने बताया कि शादी के बाद से ही खर्च को लेकर घर में हमेशा विवाद होता रहता है. पति पत्नी के बीच हमेशा बकझक होते रहती थी. आज रविवार की दोपहर भी झगड़ा शुरू हुआ.

पैसे को लेकर होता था विवादः दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल कुमार ने फिनाइल की दर्जनों गोलियां खा ली. गोली खाने के तुरंत बाद उसे चक्कर आने लगा. और वह मूर्क्षित होकर गिर पड़ा. उसके मुंह से झाग भी निकलने लगा. परिजन घबराकर उसे अस्पताल ले गये. फिलहला पटना के पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. परिजनों की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर पैसे को लेकर विवाद होता रहता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.