ETV Bharat / state

सिवान में विवाद के बाद किन्नर को पति ने मारा चाकू, हालत नाजुक - eunuch stabbed in Siwan

सिवान में बधाई गाने जा रही एक किन्नर पर उसके पति ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

किन्नर को पति ने मारा चाकू
किन्नर को पति ने मारा चाकू
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:24 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में किन्नर पत्नी को उसके पति ने ताबड़तोड़ चाकू मार दिया. उसकी हालत नाजुक है. घटना के बारे में बताया जाता है कि किन्नर रिया राज घरों में बधाई गाने के काम करती है. वह बधाई गाने के लिए कहीं घर से निकलने वाली थी, तभी उसके पति आनन्द कुमार ने पहले उसे जाने से मना किया. किन्नर रिया राज नहीं मानी.

ये भी पढ़ें :- किन्नर के प्यार में पागल हरियाणा का छात्र पहुंचा बक्सर, उठाया खौफनाक कदम

अस्पताल में है नाजुक स्थित : इस मुद्दे को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, बात इतनी बढ़ी कि किन्नर रिया राज के पति आनंद ने चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड हमला कर दिया, जिससे रिया राज बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने उसको सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले पर किन्नर के पति आनन्द कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर कई बार हमला कर चुकी है. और फोन और सेटिंग कर डेली निकल जाती है.

तीन साल पहले की थी शादी : आनन्द कुमार आर्केस्ट्रा में सिंगर का काम करता है. वह दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौता रामजी छपरा गांव के रहने वाले अवघड़ महतो का लड़का है. आर्केस्ट्रा में ही दोनों को प्यार हुआ और तीन साल पहले दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी. किन्नर रिया राज रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की निवासी है.फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र : किन्नर ने साथी किन्नरों पर इच्छा विरुद्ध लिंग परिवर्तन का लगाया आरोप

सिवान: बिहार के सिवान जिले में किन्नर पत्नी को उसके पति ने ताबड़तोड़ चाकू मार दिया. उसकी हालत नाजुक है. घटना के बारे में बताया जाता है कि किन्नर रिया राज घरों में बधाई गाने के काम करती है. वह बधाई गाने के लिए कहीं घर से निकलने वाली थी, तभी उसके पति आनन्द कुमार ने पहले उसे जाने से मना किया. किन्नर रिया राज नहीं मानी.

ये भी पढ़ें :- किन्नर के प्यार में पागल हरियाणा का छात्र पहुंचा बक्सर, उठाया खौफनाक कदम

अस्पताल में है नाजुक स्थित : इस मुद्दे को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, बात इतनी बढ़ी कि किन्नर रिया राज के पति आनंद ने चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड हमला कर दिया, जिससे रिया राज बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने उसको सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले पर किन्नर के पति आनन्द कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर कई बार हमला कर चुकी है. और फोन और सेटिंग कर डेली निकल जाती है.

तीन साल पहले की थी शादी : आनन्द कुमार आर्केस्ट्रा में सिंगर का काम करता है. वह दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौता रामजी छपरा गांव के रहने वाले अवघड़ महतो का लड़का है. आर्केस्ट्रा में ही दोनों को प्यार हुआ और तीन साल पहले दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी. किन्नर रिया राज रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की निवासी है.फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र : किन्नर ने साथी किन्नरों पर इच्छा विरुद्ध लिंग परिवर्तन का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.