सीवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव के लोग सकते में हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बसांव गांव निवासी राजेश राय (42) का अपनी पत्नी रामकली देवी के बीच अक्सर घरेलू लड़ाई झगड़ा होता था.
कहा जा रहा है कि सोमवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. गुस्से में राजेश ने पहले अपनी पत्नी को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद भी गले में फंदा लगाकर लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि राजेश पहले खुद को भी चाकू से पेट में वार किया है, क्योंकि उसके शरीर पर भी घाव हैं.
''ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है." - आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी, बसंतपुर
उन्होंने कहा कि मृतक के चार बच्चे हैं जिसमें 3 पुत्र और 1 पुत्री हैं. सभी बच्चे अपनी नानी के यहां चले गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.