सिवान: बिहार के सिवान में कुछ ऐसा नाजारा दिखा (Hina Shahab Shares Stage with BJP Leaders in Siwan) जिसको देखकर आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. लेकिन कहते है ना राजनीति में सब जायज है. यहां कोई किसी का ना दोस्त होता है, ना दुश्मन होता है. समय के अनुसार राजनीतिक पार्टिया और नेता अपने-अपने फायदे के लिए दूसरे दलों से हाथ मिलाते रहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ शहाबुद्दीन के सिवान में. फंक्शन था सिवान के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव का. जहां बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझा करती नजर आईं हिना शहाब.
ये भी पढ़ें- कैमरे पर खूब रोईं हिना शहाब, कहा- 18 साल पति से दूर रही, अब कोख उजड़ जाएगा
बीजेपी नेताओं के साथ हिना शहाब: आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष समेत बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू के कई विधायकों के साथ राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने पहली बार मंच साझा किया, बता दें कि आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन ने ही की थी.
आयुर्वेदिक कालेज में अमृत महोत्सव: अमृत महोत्सव पर आयुर्वेदिक कालेज में सवर्ण जयंती का आगाज हुआ, जिसमें पहली बार एक ऐसी तस्वीर निकल कर आई, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, जदयू एमएलसी वीरेन्द्र नारायण के साथ पूर्व सांसद मो. शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मंच साझा करती दिखायी दीं. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मच गई.
राजनीतिक गलियारों में मची खलबली: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इसके पहले कभी भी बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा नहीं किया था. अभी तक ऐसा नहीं हुआ था की कभी एनडीए के बड़े नेताओं के साथ बड़े मंच को साझा किया हो लेकिन इस कार्यक्रम में एनडीए नेताओं ने भी हिना शहाब को पहली लाइन में जगह दी. दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना हिना शहाब के पति स्व. मो. शाहबुद्दीन ने किया था. इस रजत जयंती समारोह में राजद के सदर विधायक भी मौजद थे.
हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग: सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. एक दो माह के भीतर ही राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. जिसकी तैयारी राजद कर रही है. जिसमें एक सीट पर लालू यादव की पुत्री मीसा भारती दोबारा जाने की चर्चा है. वहीं, दूसरी सीट पर कई नामों पर विचार चल रहा है. जिसमें बिहार के तमाम मुस्लिम पूर्व सांसद मो. शाहबुद्दीन समर्थक अपने नेता हिना शहाब को राज्यसभा के सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं.
हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की तैयारी: हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की राजद के विधायक भी मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर रघुनाथपुर के विधायक हरि शंकर यादव ने कहा कि मै तेजस्वी यादव से बात कर चुका हूं, एक बार फिर मिलकर मैं मांग करूंगा. वहीं, सदर राजद विधायक ने कहा कि तेजस्वी जी को इसपर विचार करना चाहिए, उसी बीच एनडीए नेताओं के साथ मंच साझा करती दिखीं हिना शहाब.
बीजेपी की 'छवी' बदलने की तैयारी?: एनडीए नेताओं के साथ बड़े मंच पर हिना शहाब मंच साझा करती दिखीं हैं. जिसके बाद इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहीं ऐसा तो नहीं की एनडीए हिना शहाब को राज्यसभा भेजकर या बड़े पद का सम्मान देकर बिहार में एक नई इबारत लिखेगी जो की मुस्लिमों की हमेशा मांग रही है और उससे राजद हमेशा किनारा करती आई है. यही नहीं अंदर ही अंदर राजद पर मुसलमानों को सिर्फ इस्तेमाल करने का आरोप भी कई बार सोशल मीडिया पर उठता आया है.
तेजस्वी से कहीं नाराजगी तो नहीं? - पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में रहते हुए, उनके मिट्टी में शामिल नहीं हुए. इसकी भी नाराजगी एक बड़े तबके में आज भी है. एनडीए ने अगर हिना को राज्यसभा या बड़े पद के लिए मना लिया तो क्या बिहार में मुस्लमानों का राजद से मोहभंग होगा या पहले जैसा प्यार चुनाव में अपने वोट लुटाकर राजद पर बरसाएगी. खैर जो भी ये आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- हिना शहाब बोलीं- 'मैं 18 साल पति से दूर रही, अब अगर बेटे को कुछ हो गया तो सिवान छोड़ दूंगी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP