सिवान: मंगलवार को प्रदेशभर में दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस दौरान सिवान के राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहिब ने मतदान किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन होता नजर आया.
सिवान में आरजेडी का कब्जा हुआ करता था. लेकिन पिछले कुछ दशक से वहां एनडीए ने अपना कब्जा जमा रखा है. ऐसे में आरजेडी एक बार फिर से चाहेगी कि सिवान में उसके पार्टी को जीत हासिल हो. मौके पर वह जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं.
जीत को लेकर आश्वस्त दिखी हिना
मतदान के बाद हिना साहब ने बताया कि उनकी पार्टी जीतती है तो सिवान की बच्चियों के लिए अमन, चैन, इज्जत की जिंदगी जीने का मार्ग सशक्त करेगी. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले शिक्षा, बुजुर्गों के सम्मान, प्रशासन से दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगी. उन्होंने सिवान की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने लिए अपने समाज के लिए और अपने देश के लिए सोच समझकर मतदान करें.