सिवानः जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने जिला के प्रभारी मंत्री सह पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 महामारी एवं उससे उत्पन्न स्थिति पर सांसद और मंत्रियों को अवगत कराया. साथ ही इससे संबंधित विषयों पर सुझाव दिए.
डीएम ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेस्ट, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट आदि पर पावर पॉइंट के माध्यम से अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया. उसके बाद बारी-बारी से से जनप्रतिनिधिगण से अन्य कारगर कदम पर सुझाव मांगे गए.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार
ऑक्सीजन प्लांट होगा जल्द स्थापित
जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर जनप्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त करते हुए अपने अपने विचार रखें. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा बताया गया कि जिला में महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल एवं सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट अगले कुछ दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा. जिला अंतर्गत RTPCR जांच केंद्र का काम अंतिम चरण में है.