ETV Bharat / state

सिवान में मंगल पांडेय ने फूंका चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं के बीच साझा की रणनीति - चुनाव की तैयारियों की चर्चा

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सिवान के कई जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए.

Meeting held
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:27 PM IST

सिवान: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को सिवान के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार करने के लिए निर्देश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
सिवान में 8 विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में मंगल पांडेय चाहते हैं कि चुनाव की तारीख पड़ने के पहले और आचार संहिता लागू होने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के सदस्यों के साथ रणनीति तैयार कर ली जाए. इसके साथ ही जनता के बीच पहुंचकर उनका समर्थन लिया जा सके. जिससे कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर सके. पार्टी की तरफ से अधिकारिक तौर पर कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर बिहार में काम कर रही हैं और उन्हीं बिंदुओं पर मीटिंग का आयोजन किया जाए.

चुनाव की तैयारियों की चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें जो काम दिया था, उस पर हमारी सरकार ने पिछली सरकार के मुकाबले बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में किस तरह तैयारी की जाए. इन बिंदुओं को लेकर बैठक आयोजन किया गया. चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपनी रणनीति अपने नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है. साथ ही कहा कि आने वाले चुनाव में कैसे काम करें उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

सिवान: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को सिवान के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार करने के लिए निर्देश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
सिवान में 8 विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में मंगल पांडेय चाहते हैं कि चुनाव की तारीख पड़ने के पहले और आचार संहिता लागू होने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के सदस्यों के साथ रणनीति तैयार कर ली जाए. इसके साथ ही जनता के बीच पहुंचकर उनका समर्थन लिया जा सके. जिससे कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर सके. पार्टी की तरफ से अधिकारिक तौर पर कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर बिहार में काम कर रही हैं और उन्हीं बिंदुओं पर मीटिंग का आयोजन किया जाए.

चुनाव की तैयारियों की चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें जो काम दिया था, उस पर हमारी सरकार ने पिछली सरकार के मुकाबले बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में किस तरह तैयारी की जाए. इन बिंदुओं को लेकर बैठक आयोजन किया गया. चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपनी रणनीति अपने नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है. साथ ही कहा कि आने वाले चुनाव में कैसे काम करें उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.