सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा में उस वक्त स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप मच गया, जब एक बड़े व्यव्सायी के यहां पटना जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने अचानक छापेमारी (GST Intelligence team raids in Siwan) करने पहुंच गई. छापेमारी की सूचना मिलने के बाद अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बजार के कई बड़े दुकान बंद होने लगे. टीम द्वारा रात भर छापेमारी करने की संभावना है. फिलहाल छापेमारी टीम कुछ भी कहने से कतरा रही है.
ये भी पढ़ें- सिवान में स्वर्ण कारोबारियों के यहां आयकर का छापा.. 2 प्रतिष्ठानों से 23 लाख कैश जब्त
रात भर चली छापेमारी: आपको बता दें कि मैरवा बाजार में कई बड़े व्यव्सायी हैं, जो दीपावली और छठ, धनतेरस पर बड़े-बड़े ट्रकों से माल मंगवाते हैं और बड़े पैमाने पर सोने चांदी का भी माल मंगवाते हैं. त्यौहार को देखते हुए छापेमारी टीम ने कार्रवाई की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने रातभर छापेमारी की है. इस दौरान टीम को कुछ कीमती कागजात हाथ लगने की सूचना मिल रही है, हालांकि इसकी पृष्टि नहीं हो पाई है.
दो गाड़ियों में आए दर्जनों पदाधिकारी: मैरवा में बड़े स्वर्ण व्यवसायी और बर्तन व्यव्सायी के यहां चली रात भर छापेमारी को बिल्कुल गुप्त रखा गया है. दर्जनों अधिकारियों की टीम पटना से पहुंच कर छापेमारी की, कई अहम कागजात मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की AC कोच से 1.137 Kg सोने के जेवरात बरामद, दिल्ली से सिवान आ रहा था आरोपी