सिवानः बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी एक युवक ने अपने ही गांव के एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद हमलावर युवक चाकू के साथ खून से लथपथ चाकू लेकर फिल्मी स्टाइल में सिवान मुफ्फसिल थाना पहुंचा और थाने में सरेंडर (Gopalganj Criminal Surrendered In Police Station At Siwan ) कर दिया.
ये भी पढ़ें- रंगनिया-मुड़वाडीह पथ चालक से मांगी रंगदारी, विरोध करने पर चाकू घोंपा
सरेंडर के दौरान थाने में बैठे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से युवक ने कहा कि मैं चाकू मारकर यहां आया हूं. युवक की बात सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गये. इसके बाद पुलिस ने युवक से जब विस्तार से पूछताछ की तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को मामला समझ में आया. इसके साथ ही सिवान मुफ्फसिल पुलिस ने हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी सिवान मुफ्फसिल थाने की ओर से घटना से जुड़े हथुआ थाने की पुलिस को दी गयी.
सिवान मुफ्फसिल थाने की पुलिस के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी मदन साह के पुत्र शंकर कुमार ने उसी गांव के अनुज पटेल को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. मामला रविवार देर शाम का था, हमले के बाद वह चाकू लेकर रात करीब 9 बजे सिवान मुफ्फसिल थाने पहुंचा था.
सिवान मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आगे बताया कि हमलावर अनुज पटेल की गर्दन पर चाकू से वार करने के बाद भागते हुए थाने पर पहुंचा था. आरोपी अनुज पटेल के यहां टेंट का काम करता था. करीबन 12 हजार रुपये बकाया नहीं देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में हमलावर शंकर ने हमला करने की बात कही है. सूचना मिलने पर हथुआ थाने की पुलिस सिवान मुफ्फसिल थाने पहुंची और आरोपी शंकर को हिरासत में लेकर हथुआ थाना लेकर चली गई.
मामले में हथुआ थाना के दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों को सिवान मुफ्फसिल पुलिस की ओर से आरोपी के आत्मसर्पण की सूचना मिली थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. राकेश कुमार ने बताया कि अनुज पटेल को चाकू लगी है. गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. हमलावर युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: युवक को चाकू मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP