सिवान: बिहार के सिवान में चोर गिरोह सक्रिय है. चोरों ने माला की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान की छत तोड़कर करीब दो लाख रुपये के बने नोटों की माला लेकर फरार हो (theft in siwan) गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के साहेब बाजार स्थित दुकान का है. दुकानदार ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Siwan News: 48 घंटे के भीतर 15 लाख की ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा, लूट के सामान के साथ 3 गिरफ्तार
10 रुपये, 20 और 50 के नोटों से बना था माला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर के रहने वाले हैं. वे दूल्हे को नोटों की माला बनाने का काम करते हैं. उनका दुकान नगर थाना क्षेत्र के साहेब बाजार में है. रोज की तरह वह रात में माला बनाकर रखे थे. जब वह सुबह आकर दुकान खोले तो देखकर वह हैरान रह गये. दुकान की छत टूटी हुई थी. दुकान के अंदर से लगभग 2 लाख रुपये के नोटों से बना माला गायब था. 10 रुपये, 20 और 50 के लगभग 2 लाख का माला बनाकर रखा था.
"छत तोड़कर कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोर खपड़ा को तोड़कर आसानी से चोर अंदर घुसे और 10 रुपये , 20 और 50 के लगभग 2 लाख का माला बनाकर रखा था. आर्डर पर दुकान में बनाकर कर रखा था" . - दुकानदार
पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना की सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान का मुआयना कर पुलिस जांच में जुट गई है. हाल के दिनों ने चोरों के आतंक से दुकानदार परेशान हैं. दुकानदार के लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम है. आये दिन सिवान में चोरी की घटना सामने आ रही है.