सिवान: जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ के जवान वीरेंद्र मांझी की मौत के बाद बुधवार को उनका पार्थिव शरीर ओपी थाना क्षेत्र स्थित उनके गांव मकड़ियार पहुंचा. शव के पहुंचते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया. उनको एक झलक देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान बीएसएफ के तमाम अधिकार और जवान भी मौजूद थे.
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
सभी लोगों की मौजूदगी में शव को अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान जिले के कई राजनीतिक दल के लोगों के साथ-साथ समाजसेवी भी उपस्थित रहे. इसके बाद वीरेंद्र मांझी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई.
शहीद का दर्जा देने की मांग
वहीं, जवान वीरेंद्र मांझी की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उन्हें शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ उनके आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है. जवान वीरेंद्र मांझी की एक बेटी और तीन बेटे हैं. इन सभी की शादी हो चुकी है. लोगों ने बताया कि बीमार होने के बाद भी विरेंद्र मांझी अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभा रहे थे.