ETV Bharat / state

सिवान: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, मैरवा यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान धराए - धरनी छापर चेकपोस्ट से शराब बरामद

बिहार के सिवान से 4 शराब तस्करों को लाखों रुपये मूल्य की शराब के साथ गिरफ्तार ( Liquor Smugglers Arrested In Siwan) किया गया है. मैरवा यूपी के बॉर्डर (Mairwa UP Bihar Border) पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पढ़ें पूरी खबर..

Four liquor smugglers arrested in Siwan
Four liquor smugglers arrested in Siwan
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:22 PM IST

सिवान: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) के बावजूद भी शराब तस्कर तस्करी का धंधा जोर शोर से कर रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात 4 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. घटना में सम्बन्ध में बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस गश्ती के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट ( Liquor Seized From Dharni Chhapar Checkpost) से इन चारों को दबोचा गया है.

पढ़ें-LIVE VIDEO: बेतिया बाजार में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने 2 शराब तस्करों को यूं दबोचा

चार शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस थाना क्षेत्र धरनी छापर चेकपोस्ट पर गश्त कर रही थी. इस दौरान चार शराब तस्कर बाइक से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश करने जा रहे थे, तभी इन पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने चारों तस्करों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान इनके पास से शराब की बरामदगी हुई. पुलिस ने शराब तस्करों की बाइक भी जब्त कर ली है.

लाखों रुपए है शराब की कीमत: आपको बता दें कि गिरफ्तार तस्कर के पास से देसी शराब 330 पीस, 8 पीएम 85 पीस बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नितेश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पिता प्रेमचंद यादव गांव कुंडेसर थाना गुठनी जिला सिवान, सोनु सिंह उम्र 19 वर्ष पिता भनबाईर सिंह गांव मेडिकल कालेज कलोनी थाना गुलरिया जिला गोरखपुर, सचिन सिंह उम्र 21 वर्ष पिता राजू सिंह हुसैन बंगरा थाना एमएच नगर जिला सिवान, विशाल सिंह उम्र 20 वर्ष पिता संजय सिंह थाना एमएच नगर जिला सिवान के रूप में की गयी है.

चारों तस्करों को भेजा गया जेल: फिलहाल मैरवा पुलिस ने बताया कि गाड़ी एवं शराब जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. इनका तार कहां कहां से जुड़ा है इसकी भी जांच में पुलिस जुटी है.

सिवान: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) के बावजूद भी शराब तस्कर तस्करी का धंधा जोर शोर से कर रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात 4 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. घटना में सम्बन्ध में बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस गश्ती के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट ( Liquor Seized From Dharni Chhapar Checkpost) से इन चारों को दबोचा गया है.

पढ़ें-LIVE VIDEO: बेतिया बाजार में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने 2 शराब तस्करों को यूं दबोचा

चार शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस थाना क्षेत्र धरनी छापर चेकपोस्ट पर गश्त कर रही थी. इस दौरान चार शराब तस्कर बाइक से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश करने जा रहे थे, तभी इन पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने चारों तस्करों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान इनके पास से शराब की बरामदगी हुई. पुलिस ने शराब तस्करों की बाइक भी जब्त कर ली है.

लाखों रुपए है शराब की कीमत: आपको बता दें कि गिरफ्तार तस्कर के पास से देसी शराब 330 पीस, 8 पीएम 85 पीस बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नितेश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पिता प्रेमचंद यादव गांव कुंडेसर थाना गुठनी जिला सिवान, सोनु सिंह उम्र 19 वर्ष पिता भनबाईर सिंह गांव मेडिकल कालेज कलोनी थाना गुलरिया जिला गोरखपुर, सचिन सिंह उम्र 21 वर्ष पिता राजू सिंह हुसैन बंगरा थाना एमएच नगर जिला सिवान, विशाल सिंह उम्र 20 वर्ष पिता संजय सिंह थाना एमएच नगर जिला सिवान के रूप में की गयी है.

चारों तस्करों को भेजा गया जेल: फिलहाल मैरवा पुलिस ने बताया कि गाड़ी एवं शराब जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. इनका तार कहां कहां से जुड़ा है इसकी भी जांच में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.