सिवान: बिहार के सिवान में सीएसपी संचालक से लूटपाट (Loot With CSP Operator In Siwan) की गई है. जामो बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली मोड़ के पास सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर चार लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिए गए. बताया जाता है कि लूटपाट करने के बाद तीनों अपराधी ब्लू रंग के अपाचे बाइक से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.
ये भी पढे़ं- Gopalganj Crime News: दिन दहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट, विरोध करने पर महिला समेत तीन लोगों को पीटा
तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: यह घटना उस समय की है कि जब सीएसपी संचालक आकाश कुमार और कुंदन कुमार बाजार से रुपए उठाने के बाद वापस अपने सीएसपी सेंटर की ओर आ रहे थे. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे तीनों अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. जिसमें इन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से चार लाख रुपये और पच्चीस हजार रुपये लूट लिए. हालांकि इस गोलीबारी में किसी को कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बताया जाता है कि इन अपराधियों के पास पिस्तौल भी था. जिसे हाथ में लेकर लहराते हुए वहां से सभी अपराधी फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: जामो थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएसपी संचालक से पूछताछ की. तभी संचालकों ने बताया कि हम बाजार से लौटकर आ रहे थे. तभी आधी दूरी पर ही अपराधियों ने 4 लाख 25000 रुपए की लूट कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं
"हमलोग बाजार से वापस सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे. उसी समय हमलोगों के साथ अपराधियों ने लूटपाट की. इस मामले में हमलोगों से चार लाख रुपये छीनकर तीन अपराधी मौके से फरार हो गये".- सीएसपी संचालक