ETV Bharat / state

ओसामा शहाब की रातें अभी और जेल में कटेगी या मिलेगी जमानत, आज आएगा फैसला - ओसामा की जमानत अर्जी पर फैसला

Osama Shahab bail सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इनदिनों सिवान जेल में बंद हैं. उस पर भूमि विवाद में गोलीबारी करने का आरोप है. जेल में बंद ओसामा की जमानत याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज उसपर फैसला आएगा.

ओसामा शहाब
ओसामा शहाब
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 5:27 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 7:10 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान के बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे की रातें अभी जेल में और कटेगी या फिर जेल से बाहर निकलेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बुधवार को सिवान व्यवहार न्यायालय के एडीजे तीन नवेन्दु कुमार की अदालत में ओसामा शहाब की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज फैसला सुनाया जाएगा.

20 दिन से जेल में बंद है ओसामाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब विगत 20 दिनों से सीवान जेल में बंद हैं. कोर्ट में यह तीसरी तारीख थी जब उनकी जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. 22 नवंबर को जमानत अर्जी दाखिल हुई उसपर सुनवाई भी हुई. लंबी बहस हुई. उसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

क्या है आरोपः ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने धारा 156 के तहत गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सिवान जिले के हुसैनगंज थाना की पुलिस टीम ने जमीन विवाद में दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार कर सिवान लेते आयी थी. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग में 42 कट्ठा जमीन मामले में दर्ज एफआईआर में ओसामा की पुलिस को तलाश थी. बताया जा रहा है कि सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में 6 अक्टूबर को भूमि विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमे ओसामा शहाब का नाम सामने आया था.

"बुधवार को जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया हैं. गुरुवार को फैसला आएगा."- अरुण कुमार मुन्ना, ओसामा शहाब के वकील

सिवानः बिहार के सिवान के बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे की रातें अभी जेल में और कटेगी या फिर जेल से बाहर निकलेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बुधवार को सिवान व्यवहार न्यायालय के एडीजे तीन नवेन्दु कुमार की अदालत में ओसामा शहाब की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज फैसला सुनाया जाएगा.

20 दिन से जेल में बंद है ओसामाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब विगत 20 दिनों से सीवान जेल में बंद हैं. कोर्ट में यह तीसरी तारीख थी जब उनकी जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. 22 नवंबर को जमानत अर्जी दाखिल हुई उसपर सुनवाई भी हुई. लंबी बहस हुई. उसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

क्या है आरोपः ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने धारा 156 के तहत गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सिवान जिले के हुसैनगंज थाना की पुलिस टीम ने जमीन विवाद में दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार कर सिवान लेते आयी थी. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग में 42 कट्ठा जमीन मामले में दर्ज एफआईआर में ओसामा की पुलिस को तलाश थी. बताया जा रहा है कि सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में 6 अक्टूबर को भूमि विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमे ओसामा शहाब का नाम सामने आया था.

"बुधवार को जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया हैं. गुरुवार को फैसला आएगा."- अरुण कुमार मुन्ना, ओसामा शहाब के वकील

इसे भी पढ़ेंः सिवान में Osama Shahab की जमानत अर्जी खारिज.. भेजा गया जेल, उनके वकील से जानिए कब जेल से छूटेंगे?

इसे भी पढ़ेंः Siwan Jail की जिस कालकोठरी में शहाबुद्दीन ने काटी थी सजा, उसी में बीतेगी बेटा Osama Shahab की रात

इसे भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन कर मांगे जा रहे रुपये, हेना शहाब ने SP से की जांच की मांग

इसे भी पढ़ेंः Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

Last Updated : Nov 23, 2023, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.