ETV Bharat / state

नीतीश के खासमखास बोले- 'BJP वाले चाहते हैं कि उनको यहां से हटा दिया जाए' - बिहार की राजनीति

बिहार की राजनीति (Politics Of Bihar) में अपने बयानों से बवाल पैदा करने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इस बार जो उन्होंने बयान दिया है, वो एनडीए गठबंधन में चल रही उठापटक की ओर इशारा करता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से हटाना चाहती है...

श्याम बहादुर सिंह
श्याम बहादुर सिंह
author img

By

Published : May 30, 2022, 2:06 PM IST

सिवानः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के खास श्याम बहादुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बिहार के सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा (Shyam Bahadur Said BJP Wants To Remove Nitish Kumar From Bihar) के लोग नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से हटाना चाहते हैं. वो लोग सीएम को यहां नहीं रहने देना चाहते. लेकिन नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश के करीबी पूर्व MLA ने हीना शहाब को दिया JDU आने का ऑफर, कहा- 'करेंगे तहे दिल से स्वागत'

श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक जेडीयू

'भाजपा के लोग नीतीश कुमार को अलग-अलग प्रलोभन देकर बिहार से हटाना चाहते हैं. कभी कहते हैं कि उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा, कभी कहते हैं राष्ट्रपति बना दिया जाएगा. लेकिन असल बात ये है कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार को बिहार से हटाना चाहते हैं. लेकिन हमारे सीएम कहीं भी जाने वाले नहीं हैं, वो सोच समझकर कदम उठाते हैं, वो बहुत कुछ बोलते नहीं हैं'- श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक जेडीयू

'वो जिससे हाथ मिलाना होगा मिलाएंगे': श्याम बहादुर ने ये भी कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिससे हाथ मिलाना होगा, वो मिलाएंगे. वो क्या करेंगे ये तो वही जानते हैं. ये बहुत बड़ा सवाल है. हमारे सीएम किसी से कुछ बताते नहीं हैं. नीतीश कुमार को जो सही लगता है वो करते हैं. बिहार में पहले कुछ नहीं था. लेकिन मुख्यमंत्री रहते उन्होंने बहुत विकास किया. नीतीश अभी बिहार में ही रहेंगे और जो काम बिहार के विकास में अधूरा है, उसको पूरा करेंगे.

'वो कहीं जाने वाले नहीं हैं': आपको बता दें कि ये वही श्याम बहादुर सिंह हैं जो अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. कभी शराबबंदी का समर्थन करते हैं, तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात करते हैं. तो कभी भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आते हैं. इस बार वो मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ के पुल बांधते नजर आए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें बिहार से हटाना चाहती है, लेकिन अभी वो कहीं जाने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ेंः जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

कौन हैं श्यामबहादुर सिंह: श्यामबहादुर सिंह नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. बड़हरिया विधान सभा से लगातार तीन बार जदयू से विधायक रह चुके हैं. वे अपने खास अंदाज में बयानबाजी और बार बालाओं के साथ नाच के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. नीतीश कुमार श्याम बहादुर सिंह को सर श्याम बहादुर कह कर बुलाते है. आपको बताएं कि श्याम बहादुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ भी अनर्गल बयानबाजी कर चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब जिस तरह श्यामबहादुर ने ये बयान दिया है, उसका असर एनडीए गठबंधन पर क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवानः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के खास श्याम बहादुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बिहार के सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा (Shyam Bahadur Said BJP Wants To Remove Nitish Kumar From Bihar) के लोग नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से हटाना चाहते हैं. वो लोग सीएम को यहां नहीं रहने देना चाहते. लेकिन नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश के करीबी पूर्व MLA ने हीना शहाब को दिया JDU आने का ऑफर, कहा- 'करेंगे तहे दिल से स्वागत'

श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक जेडीयू

'भाजपा के लोग नीतीश कुमार को अलग-अलग प्रलोभन देकर बिहार से हटाना चाहते हैं. कभी कहते हैं कि उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा, कभी कहते हैं राष्ट्रपति बना दिया जाएगा. लेकिन असल बात ये है कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार को बिहार से हटाना चाहते हैं. लेकिन हमारे सीएम कहीं भी जाने वाले नहीं हैं, वो सोच समझकर कदम उठाते हैं, वो बहुत कुछ बोलते नहीं हैं'- श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक जेडीयू

'वो जिससे हाथ मिलाना होगा मिलाएंगे': श्याम बहादुर ने ये भी कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिससे हाथ मिलाना होगा, वो मिलाएंगे. वो क्या करेंगे ये तो वही जानते हैं. ये बहुत बड़ा सवाल है. हमारे सीएम किसी से कुछ बताते नहीं हैं. नीतीश कुमार को जो सही लगता है वो करते हैं. बिहार में पहले कुछ नहीं था. लेकिन मुख्यमंत्री रहते उन्होंने बहुत विकास किया. नीतीश अभी बिहार में ही रहेंगे और जो काम बिहार के विकास में अधूरा है, उसको पूरा करेंगे.

'वो कहीं जाने वाले नहीं हैं': आपको बता दें कि ये वही श्याम बहादुर सिंह हैं जो अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. कभी शराबबंदी का समर्थन करते हैं, तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात करते हैं. तो कभी भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आते हैं. इस बार वो मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ के पुल बांधते नजर आए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें बिहार से हटाना चाहती है, लेकिन अभी वो कहीं जाने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ेंः जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

कौन हैं श्यामबहादुर सिंह: श्यामबहादुर सिंह नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. बड़हरिया विधान सभा से लगातार तीन बार जदयू से विधायक रह चुके हैं. वे अपने खास अंदाज में बयानबाजी और बार बालाओं के साथ नाच के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. नीतीश कुमार श्याम बहादुर सिंह को सर श्याम बहादुर कह कर बुलाते है. आपको बताएं कि श्याम बहादुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ भी अनर्गल बयानबाजी कर चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब जिस तरह श्यामबहादुर ने ये बयान दिया है, उसका असर एनडीए गठबंधन पर क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.