सिवान: बिहार में आकाशीय बिजली लोगों पर लगातार कहर बरपा रही है. सिवान में वज्रपात के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सूबे में 83 लोगों की मौत हो चुकी है.
सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग प्रखंडों में 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. बता दें कि बड़हरिया प्रखंड में एक, हुसैनगंज प्रखंड में दो, सिवान सदर प्रखंड में एक और हसनपुरा प्रखंड में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई है.
संबंधित खबर:- बिहार में वज्रपात से 83 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
जोरदार बारिश के साथ वज्रपात
मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था. विभाग के मुताबिक 24 और 25 जून को भारी वर्षा होगी. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. आज यानी 25 जून को सुबह से ही सिवान में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.