सिवान: बिहार के सिवान जिले में आग लगने की घटना (Fire in Siwan) समाने आई है. मामला जिले के दरौली थाना (Darauli police station) क्षेत्र का है. एक निजी टेलीकॉम कंपनी के बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. जिस वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.
यह भी पढ़ें: बेतिया: गैस रिसाव से तीन घर जल कर राख, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक निजी टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर दरौली मेन बाजार से कुछ दूरी पर बोलेरो सड़क पर खड़ी करके वायर रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे. कार्य के दौरान एक वर्कर ने बोलेरो गाड़ी में गैस सिलेंडर रखा. उसके कुछ देर बाद ही अचानक बोलेरो से धुंआ निकलने लगा. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते, आग तेजी से फैलने लगी.
आग को फैलता देख घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जुट गए. लोगों ने आग बुझाने के लिए गाड़ी पर पास में रखे मिट्टी को फेंकना शुरू कर दिया. लोगों की सूझबूझ से आग तुरंत बुझ गई. जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई. हादसे में बोलेरो बुरी तरह से जल गया है. लेकिन किसी के आग से जलने की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: नालंदा: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: UNICEF कार्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP