ETV Bharat / state

सिवान में AK-47 ताबड़तोड़ फायरिंग मामला: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज - Siwan firing case

बिहार के सिवान में एक बार फिर से AK 47 की धमक सुनाई दी है. बिहार एमएलसी चुनाव में सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर हमला किया गया था. इस मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण रेंज के डीआईजी
सारण रेंज के डीआईजी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 7:40 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान (Independent MLC Candidate Rais Khan) के काफिले पर सोमवार देर रात हमला किया गया. इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दो समर्थक गोली लगने से घायल हैं. AK-47 से गोलीबारी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज (FIR Filed against 8 people) की गई है. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद रात से ही प्रशासन उस इलाके में कैम्प कर रही है. वहीं, दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान

इसी गहमागहमी के बीच सिवान पहुंचे सारण रेंज के डीआईजी ने मामले की जांच पड़ताल के लिए प्रशासनिक बैठक भी की और कई निर्देश भी दिए. सारण डीआईजी रवींद्र कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, कार्रवाई की जा रही है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला?: बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला स्थित अपने कार्यालय से गांव ग्यासपुर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनपर एके-47 से दना दन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. रईस खान पर AK-47 से हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे.

बदमाशों ने काफिले पर की अधाधुंध फायरिंग: हुसैनगंज के महुवल गांव में बदमाशों ने रईस खान के काफिले पर हमला किया. उनके पीछे एक बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें कुछ बाराती सवार थे, बदमाशों को यह लगा कि बोलेरो गाड़ी भी रईस खान के साथ है. अपराधियों ने बोलेरो पर भी अंधा-धुंध फायरिंग करनी शुरू कर दिए. जिसमें 30 वर्षीय विनोद यादव के शरीर के कई हिस्से में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में बारातियों की तरफ से दो लोग घायल हैं. वहीं रईस खान के जिन समर्थक को गोली लगी हैं, उनमें तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन शामिल है. हालांकि घायलों का इलाज चल रहा है, जहां बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बाल-बाल बचे रईस खान: एमएलसी उम्मीदवार रईस खान ने कहा कि चार-पांच AK-47 से एक साथ हमला किया गया. किसी तरह बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनके भाई को गोली लगी है और गांव के एक निर्दोष लड़के की मौत हो गई है. रईस खान ने बताया कि डीएम के बोलने के बाद भी उन्हें चुनाव में गार्ड नहीं दिया गया. घटनास्थल पर AK-47 की भारी मात्रा में गोलियां सड़क पर गिरी हुई थीं. अभी भी खतरा है. हालांकि रात में जैसे ही रईस खान के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली. समर्थक अपने नेता का हाल जानने के लिए पहुंच गये और उन्हें सुरक्षा के घेरे में ले लिया.

कहां से आई AK-47: बड़ा सवाल ये है कि हमलावर कौन थे और उनके पास AK-47 राइफल कहां से आई? सिवान पुलिस को इन सवालों के जवाब देने होंगे. बरामद हुई गोलियां बता रहीं हैं कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. हमलावर रईस खान को क्यों मारना चाहते थे? ये वो सवाल हैं जिसके जवाब बिहार जानना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान (Independent MLC Candidate Rais Khan) के काफिले पर सोमवार देर रात हमला किया गया. इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दो समर्थक गोली लगने से घायल हैं. AK-47 से गोलीबारी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज (FIR Filed against 8 people) की गई है. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद रात से ही प्रशासन उस इलाके में कैम्प कर रही है. वहीं, दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान

इसी गहमागहमी के बीच सिवान पहुंचे सारण रेंज के डीआईजी ने मामले की जांच पड़ताल के लिए प्रशासनिक बैठक भी की और कई निर्देश भी दिए. सारण डीआईजी रवींद्र कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, कार्रवाई की जा रही है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला?: बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला स्थित अपने कार्यालय से गांव ग्यासपुर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनपर एके-47 से दना दन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. रईस खान पर AK-47 से हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे.

बदमाशों ने काफिले पर की अधाधुंध फायरिंग: हुसैनगंज के महुवल गांव में बदमाशों ने रईस खान के काफिले पर हमला किया. उनके पीछे एक बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें कुछ बाराती सवार थे, बदमाशों को यह लगा कि बोलेरो गाड़ी भी रईस खान के साथ है. अपराधियों ने बोलेरो पर भी अंधा-धुंध फायरिंग करनी शुरू कर दिए. जिसमें 30 वर्षीय विनोद यादव के शरीर के कई हिस्से में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में बारातियों की तरफ से दो लोग घायल हैं. वहीं रईस खान के जिन समर्थक को गोली लगी हैं, उनमें तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन शामिल है. हालांकि घायलों का इलाज चल रहा है, जहां बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बाल-बाल बचे रईस खान: एमएलसी उम्मीदवार रईस खान ने कहा कि चार-पांच AK-47 से एक साथ हमला किया गया. किसी तरह बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनके भाई को गोली लगी है और गांव के एक निर्दोष लड़के की मौत हो गई है. रईस खान ने बताया कि डीएम के बोलने के बाद भी उन्हें चुनाव में गार्ड नहीं दिया गया. घटनास्थल पर AK-47 की भारी मात्रा में गोलियां सड़क पर गिरी हुई थीं. अभी भी खतरा है. हालांकि रात में जैसे ही रईस खान के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली. समर्थक अपने नेता का हाल जानने के लिए पहुंच गये और उन्हें सुरक्षा के घेरे में ले लिया.

कहां से आई AK-47: बड़ा सवाल ये है कि हमलावर कौन थे और उनके पास AK-47 राइफल कहां से आई? सिवान पुलिस को इन सवालों के जवाब देने होंगे. बरामद हुई गोलियां बता रहीं हैं कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. हमलावर रईस खान को क्यों मारना चाहते थे? ये वो सवाल हैं जिसके जवाब बिहार जानना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.