ETV Bharat / state

सिवान में फर्जी रेल ई-टिकट के कारोबार का खुलासा, CIB ने 2 धंधेबाजों को किया गिरफ्तार - Campaign against ticket broker

टिकट दलाल के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 2 टिकट दलाल को गिरफ्तार किए गए. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रेल ई-टिकट के साथ लैपटॉप, प्रिंटर और कैश बरामद हुए. पुलिस गिरफ्तार इन दोनों ही टिकट दलाल से पूछताछ कर रही है.

siwan
siwan
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 12:37 PM IST

सिवान: जिले में आरपीएफ की टीम ने टिकट दलाल के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में छापेमारी की गई. यहां से आरपीएफ ने टिकट के 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रेल ई-टिकट भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

गिरफ्तार टिकट धंधेबाजों की पहचान तरवारा कुर्मी टोला के दुकान संचालक प्रदीप कुमार और इरफान अली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तरवारा बाजार के इंद्रा चौक स्थित प्रदीप ट्रेवल्स नामक दुकान पर अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) और आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से आईआरसीटीसी के पर्सनल अकाउंट से अवैध टिकटों का व्यापार करने का खुलासा हुआ.

लैपटॉप और प्रिंटर बरामद
सीआईबी के अधिकारी मुकेश कुमार सिंह और सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने ये छापेमारी की. इस छापेमारी में 3 लैपटॉप, 3 प्रिंटर और 42 सौ रुपये नकद जब्त किए गए.

अन्य दलालों के नाम आए सामने
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य शातिर टिकट दलालों के नाम सामने आए हैं. उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी इन्हें किसी तरह का कोई सॉफ्टवेयर का उपयोग करते नहीं पाया गया है लेकिन रेसुब पोस्ट सिवान में रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सिवान: जिले में आरपीएफ की टीम ने टिकट दलाल के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में छापेमारी की गई. यहां से आरपीएफ ने टिकट के 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रेल ई-टिकट भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

गिरफ्तार टिकट धंधेबाजों की पहचान तरवारा कुर्मी टोला के दुकान संचालक प्रदीप कुमार और इरफान अली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तरवारा बाजार के इंद्रा चौक स्थित प्रदीप ट्रेवल्स नामक दुकान पर अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) और आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से आईआरसीटीसी के पर्सनल अकाउंट से अवैध टिकटों का व्यापार करने का खुलासा हुआ.

लैपटॉप और प्रिंटर बरामद
सीआईबी के अधिकारी मुकेश कुमार सिंह और सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने ये छापेमारी की. इस छापेमारी में 3 लैपटॉप, 3 प्रिंटर और 42 सौ रुपये नकद जब्त किए गए.

अन्य दलालों के नाम आए सामने
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य शातिर टिकट दलालों के नाम सामने आए हैं. उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी इन्हें किसी तरह का कोई सॉफ्टवेयर का उपयोग करते नहीं पाया गया है लेकिन रेसुब पोस्ट सिवान में रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.