सिवान: बिहार के सिवान (Siwan Crime News) में एक ईंट व्यवसायी ने थाने पहुंचकर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. अपराधियों ने व्यवसायी को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख की रंगदारी (Extortion Demand from Businessman In Siwan) तीन दिन में देने की मांग की है. पीड़ित व्यवसायी बबलू सिंह का बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुंवही गांव में चिमनी है. थाने में शिकायत कर व्यवसायी ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
यह भी पढ़ें: सिवान में कपड़ा व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाने में मामला दर्ज
मिली जान से मारने की धमकी: जानकारी के मुताबिक बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुंवही गांव निवासी बबलू सिंह चिमनी का संचालन करते हैं. वे दोपहर में जब अपने ईंट भट्टी के चिमनी पर बैठे थे, उसी दौरान उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. व्यवसायी को पैस देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया. धमकी का फोन आने के बाद व्यवसायी और उसका पूरा परिवार दहशत में है.
पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी: पीड़ित व्यवसायी ने बड़हरिया थाना में लिखित शिकायत देकर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. जिस नंबर से व्यवसायी को फोन आया था, उस नंबर को पुलिस खंगाल रही है. व्यवसायी ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. गौरतलब है कि 24 घंटे पहले की जिले के एक कपड़ा व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने गोली मार दी. जिले में लगातार व्यवसायी को निशाना बनाकर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है.
बीते 15 अक्टूबर की शाम भी बड़हरिया-मिरगंज सड़क पर खानपुर मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 25 लाख रुपये रंगदारी देने से इन्कार करने पर मार्बल शोरूम पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद के चलते हत्या, बदमाशों ने अधेड़ को गोली मारी