सिवान: बिहार के सिवान में 31 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग (Demand for clarification from headmaster in Siwan) की है. यह स्पष्टीकरण निर्देश की अवहेलना, कार्य में लापरवाही बरतने और स्कूल कंपोजिट राशि खर्च नही करने पर मांगी गई है. आन्दर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बुधवार को पत्र जारी कर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला जिले के आन्दर प्रखंड का है.
ये भी पढ़ें- नवादा में फर्जीवाड़ा: 4 साल से फर्जी डिग्री पर बहाल महिला टीचर गिरफ्तार
31 स्कूलों के प्रधानाध्यापको से स्पष्टीकरण की मांग: आन्दर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बुधवार को पत्र जारी कर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड में कुल 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. यह स्पष्टीकरण विभागीय निर्देश के बावजूद इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा कंपोजिट विद्यालय अनुदान मद की राशि को खर्च नहीं करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर की गई है. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की है.
"पिछले 9 दिसंबर को जिला कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित वीसी में अधोहस्ताक्षरी को सख्त निर्देश दिया गया था कि कंपोजिट विद्यालय अनुदान मद की राशि का खर्च शुरू नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापक को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी"- वीरेंद्र प्रसाद केसरी, शिक्षा पदाधिकारी
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से मांगी गई स्पष्टीकरण: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापको से स्पष्टीकरण की मांग की है. उसमे जयजोर, मध्य विद्यालय पचोखर, मध्य विद्यालय सलाहपुर, नया प्राथमिक विद्यालय बारी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय भूसी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय दुदही टोला, प्राथमिक विद्यालय घटैला, नया प्राथमिक विद्यालय भवराजपुर, नया प्राथमिक विद्यालय मदेशिलापुर, नया प्राथमिक विद्यालय नहुनी, नया प्राथमिक विद्यालय सांचीपुर, प्राथमिक विद्यालय अमनौरा, प्राथमिक विद्यालय अर्कपुर, प्राथमिक विद्यालय धर्मखोर, प्राथमिक विद्यालय दोआय, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, प्राथमिक विद्यालय मकतब चंदौली, प्राथमिक विद्यालय पतेजी बहादुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोनकरा, प्राथमिक विद्यालय शिउरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़ेजी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियाय, उच्च विद्यालय गहिलापुर, उच्च विद्यालय आन्दर, राम अवतार उच्च विद्यालय भवराजपुर, उत्क्रमित कन्या चित्तौर, उत्क्रमित मध्य जमालपुर, उत्क्रमित और मध्य विद्यालय कटवार शामिल है.
ये भी पढ़ें- राज्य के शिक्षा विभाग का निर्देश: ब्रिज कोर्स के लिए B Ed डिग्रीधारी शिक्षकों की सूची जमा की जाए