ETV Bharat / state

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा सकते हैं प्रशांत किशोर! पद यात्रा में लोगों ने दी राय - Voting for Jan Suraj party formation

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर 2022 से जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. रविवार को इसी पदयात्रा के तहत वो सिवान में थे. इसी दौरान सिवान के डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में जन सुराज का जिल अधिवेशन हुआ. लोगों से पार्टी बनाने के मुद्दे पर वोटिंग करायी गयी. मतदान का नतीजा क्या रहा, पढ़िये विस्तार से.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 7:20 PM IST

सिवानः प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी बनाएंगे या नहीं, इस पर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. जन सुराज से जुड़े लोग क्या चाहते हैं, यह जानने के लिए रविवार को सिवान के डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में सिवान जिले का अधिवेशन (District convention of Jan Suraj in Siwan) हुआ. अधिवेशन में जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे पर मतदान हुआ. मतदान का नतीजा कुछ इस प्रकार रहा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार का बंधुआ मजदूर नहीं', आखिर PK ने ऐसा क्यों कहा?

मतदान का नतीजाः मतदान में कुल 3488 मत पड़े. इनमें से 3314 लोगों ने पार्टी बनने के पक्ष में वोट डाला. 174 लोगों ने पार्टी नहीं बननी चाहिए के लिए मतदान किया. अगर पार्टी बनती है तो क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल के उत्तर में कुल 3488 वोट पड़े. इसमें से 3144 लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 344 लोगों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ वोट डाले.

मतदान का नतीजा
मतदान का नतीजा

सूबे की सबसे बड़ी समस्याः बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर, 62 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया. वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार और 13 प्रतिशत लोगों ने किसानों की बदहाली को गंभीर समस्या बताया. कार्यक्रम के समापन पर मतदान के नतीजे सबके सामने रखे गए. मतों की गिनती भी मीडिया और लोगों के सामने की गई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'शराबबंदी कानून को फौरन वापस ले सरकार', प्रशांत किशोर की CM नीतीश से बड़ी मांग

क्या है जन सुराज यात्राः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जन सुराज अभियान की शुरुआत की थी. पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई थी. इस पदयात्रा में लगभग 3500 किलोमीटर पैदल चलने की तैयारी है. राज्य के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का दावा किया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है करीह डेढ़ साल तक जन सुराज यात्रा चलेगी. आज रविवार 5 मार्च को पदयात्रा के 154वें दिन है.

सिवानः प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी बनाएंगे या नहीं, इस पर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. जन सुराज से जुड़े लोग क्या चाहते हैं, यह जानने के लिए रविवार को सिवान के डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में सिवान जिले का अधिवेशन (District convention of Jan Suraj in Siwan) हुआ. अधिवेशन में जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे पर मतदान हुआ. मतदान का नतीजा कुछ इस प्रकार रहा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार का बंधुआ मजदूर नहीं', आखिर PK ने ऐसा क्यों कहा?

मतदान का नतीजाः मतदान में कुल 3488 मत पड़े. इनमें से 3314 लोगों ने पार्टी बनने के पक्ष में वोट डाला. 174 लोगों ने पार्टी नहीं बननी चाहिए के लिए मतदान किया. अगर पार्टी बनती है तो क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल के उत्तर में कुल 3488 वोट पड़े. इसमें से 3144 लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 344 लोगों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ वोट डाले.

मतदान का नतीजा
मतदान का नतीजा

सूबे की सबसे बड़ी समस्याः बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर, 62 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया. वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार और 13 प्रतिशत लोगों ने किसानों की बदहाली को गंभीर समस्या बताया. कार्यक्रम के समापन पर मतदान के नतीजे सबके सामने रखे गए. मतों की गिनती भी मीडिया और लोगों के सामने की गई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'शराबबंदी कानून को फौरन वापस ले सरकार', प्रशांत किशोर की CM नीतीश से बड़ी मांग

क्या है जन सुराज यात्राः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जन सुराज अभियान की शुरुआत की थी. पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई थी. इस पदयात्रा में लगभग 3500 किलोमीटर पैदल चलने की तैयारी है. राज्य के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का दावा किया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है करीह डेढ़ साल तक जन सुराज यात्रा चलेगी. आज रविवार 5 मार्च को पदयात्रा के 154वें दिन है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.