ETV Bharat / state

सिवान: चुनाव को लेकर उप-विकास आयुक्त की बैठक, दिए कई निर्देश - उप-विकास आयुक्त की बैठक

सिवान में चुनाव को लेकर उप-विकास आयुक्त ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

siwan
उप-विकास आयुक्त की बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:35 PM IST

सिवान: उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में मतदाता जागरुकता के संदर्भ में बैठक की गई. इस दौरान अब तक स्वीप संबंधी की गई गतिविधियों सहित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत समीक्षा की गई.

मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण
उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है. हमें पिछले चुनावों के वैसे क्षेत्र, जहां कम मतदान हुए हैं या फिर ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान में पर्याप्त अभिरुचि नहीं है. ऐसे क्षेत्रों और लोगों के बीच मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. ताकि वी.टी.आर में गुणात्मक वृद्वि परिलक्षित हो.

मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने बताया कि अब तक सिवान जिला अंतर्गत आगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदियों और बी.एल.ओ ने अपने पोषक क्षेत्र में कुल 6 हजार 220 गतिविधियां का संचालन किया है. जिसमें कुल 40 हजार मतदाताओं को जागरूक किया गया है.

होर्डिंग लगाने की सूचना
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और जीविका दीदीयों ने अब तक 498 गतिविधियों का संचालन किया है. जिसमें कुल तीन हजार 872 लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत सोशल मीडिया अंतर्गत व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से जिला अंतर्गत हो रही गतिविधियों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

अभी तक 616 विभिन्न प्रकार के पोस्टर, वीडियो आदि का फेसबुक और टिवीटर पर अपलोड किया गया है. पूरे जिला सार्वजनिक स्थलों पर चयनित कुल 180 होर्डिंग में से तीस होर्डिंग लगाने की सूचना प्राप्त है.

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
बैठक में उपस्थित निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण ने मतदाता जागरुकता के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मतदाता जागरुकता रथ सभी प्रखंडों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
साथ ही चिन्हित क्षेत्रों में स्काउट और गाइड से कोविड-19 के मानक प्रक्रिया के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बहुत जल्द ही प्रचार-प्रसार संबंधित पंपलेट, पोस्टर और स्टीकर प्रखंडों को उपलब्ध करा दी जाएगी.

इस मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, डीपीओ शिक्षा, प्रबंधक, डीआरसीसी, डीपीओ,आईसीडीएस, डीपीएम,जीविका उपस्थित रहे.

सिवान: उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में मतदाता जागरुकता के संदर्भ में बैठक की गई. इस दौरान अब तक स्वीप संबंधी की गई गतिविधियों सहित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत समीक्षा की गई.

मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण
उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है. हमें पिछले चुनावों के वैसे क्षेत्र, जहां कम मतदान हुए हैं या फिर ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान में पर्याप्त अभिरुचि नहीं है. ऐसे क्षेत्रों और लोगों के बीच मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. ताकि वी.टी.आर में गुणात्मक वृद्वि परिलक्षित हो.

मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने बताया कि अब तक सिवान जिला अंतर्गत आगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदियों और बी.एल.ओ ने अपने पोषक क्षेत्र में कुल 6 हजार 220 गतिविधियां का संचालन किया है. जिसमें कुल 40 हजार मतदाताओं को जागरूक किया गया है.

होर्डिंग लगाने की सूचना
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और जीविका दीदीयों ने अब तक 498 गतिविधियों का संचालन किया है. जिसमें कुल तीन हजार 872 लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत सोशल मीडिया अंतर्गत व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से जिला अंतर्गत हो रही गतिविधियों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

अभी तक 616 विभिन्न प्रकार के पोस्टर, वीडियो आदि का फेसबुक और टिवीटर पर अपलोड किया गया है. पूरे जिला सार्वजनिक स्थलों पर चयनित कुल 180 होर्डिंग में से तीस होर्डिंग लगाने की सूचना प्राप्त है.

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
बैठक में उपस्थित निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण ने मतदाता जागरुकता के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मतदाता जागरुकता रथ सभी प्रखंडों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
साथ ही चिन्हित क्षेत्रों में स्काउट और गाइड से कोविड-19 के मानक प्रक्रिया के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बहुत जल्द ही प्रचार-प्रसार संबंधित पंपलेट, पोस्टर और स्टीकर प्रखंडों को उपलब्ध करा दी जाएगी.

इस मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, डीपीओ शिक्षा, प्रबंधक, डीआरसीसी, डीपीओ,आईसीडीएस, डीपीएम,जीविका उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.