सिवान: पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, इसलिए लॉकडाउन है, ऐसे में पीएम मोदी ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन देने का ऐलान तो किया, लेकिन गरीबों का पेट भरने के बजाय पीडीएस डीलरों की चांदी हो गई. इस विकट परिस्थिती में भी डीलरों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
जिले में ग्रामीणों ने पीडीएस डीलरों पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. ताजा मामला पंचरुखी प्रखंड के महुआरी पंचायत स्थित महुआरी उत्तर टोला का है. जहां डीलर राज किशोर सिंह पर ग्रामीणों ने कालाबाजारी का आरोप लगाकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि डीलर 5 किलो अनाज का पैसा लेता है, लेकिन बदले में 4 किलो अनाज ही मिलता है.
डीलर ने बताया साजिश
ऐसे में नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब इस मामले में डीलर राज किशोर सिंह से बात की गई तो उसने इसे साजिश बताया. उसका साफ तौर पर कहना है कि वो कोई कलाबाजारी नहीं कर रहा, किसी को भी कम राशन नहीं दिया जा रहा है.
अनुमंडल अधिकारी का बयान
वहीं, इस मामले में जब सीवान सदर अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच में अगर डीलर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.