सिवान: बिहार सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था (Bihar Health Department) के दावे करती नहीं थकती है. लेकिन सरकार के इस दावे की पोल एक बार फिर से खुल गई है. सिवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि शव कई घंटों तक पड़ा रहा. वायरल वीडियो (Video Viral) में बताया जा रहा है कि यह शव सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) के पुरुष वार्ड में फर्श पर करीब 18 घंटों से पड़ा हुआ था, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली.
यह भी पढ़ें- तीन दिनों से पड़ी लाश को देखने वाला कोई नहीं!
इस पूरे मामले पर सिवान सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि जो शव बरामद हुआ है वो अज्ञात है. साथ ही उन्होंने कहा कि शव 18 घंटे से नहीं दो तीन घंटे से पड़ा हुआ था.
18 घंटे शव पड़े रहने की बात गलत है. शव सदर अस्पताल में 2-3 घंटा पड़ा हुआ था. कारण ये था कि ये व्यक्ति अज्ञात था, इसकी जानकारी और पहचान करने की कोशिश की जा रही थी. वहीं अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय थाना को भी जानकारी दी गई, जिसके कारण से शव उठाने में देरी हुई.- डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा, सर्जन डॉक्टर
वहीं फर्श पर शव के पड़े होने की बात पर सिवान सिविल सर्जन ने कहा कि व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था. वो बहुत छटपटा रहा था और बेड से नीचे गिर गया था. जिसकी वजह से उसे चोट लग गई थी. इसी वजह से उसे नीचे फर्श पर दो बिस्तर लगाकर लेटाया गया था ताकि उसे चोट ना लगे. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई है वो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. शव के पास कोई बिस्तर नहीं था. शव के घंटों यहां पड़े रहने से दूसरे मरीजों और उनके परिजनों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी.
हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख 18 घंटे बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को यहां से हटाने की जहमत उठाई. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को बेड से उतारकर नीचे फर्श पर रख दिया गया. दावा किया जा रहा है कि शव 18 घंटे तक फर्श पर ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया.
इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आते-जाते रहे लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि सिवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है. इससे पहले भी जिले की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उजागर करने वाली घटनाएं सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें- नालंदा: सदर अस्पताल में शव को घसीटते हुए ले गए बुजुर्ग परिजन, किसी ने नहीं की मदद
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: सदर अस्पताल में शव छोड़ फरार हुए लोग, मृतक के ससुरालवालों ने हत्या की जतायी आशंका