सिवान: जिले (Siwan) के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव के बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मृतक के परिजनों और पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि मन्द्रापाली गांव निवासी सुरेश महतो का 20 वर्षीय पुत्र पुनीत महतो का प्रेम-प्रसंग गांव के ही किसी युवती के साथ चल रहा था. जो युवती के परिजनों को पसंद नहीं था. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या होने का शक जताया है.
वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात पर परिजन और ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने और उसके बाद ही शव को पेड़ से उतारने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की और परिजनों को जांच शुरू कर पूरे मामले के उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.