सिवान: बिहार के सिवान में नदी में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी (Dead Body of One Person Found In River) फैल गई. पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहा नदी कर्बला के पास की है. नदी में लाश की मिलने के जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक की पहचान भंटापोखर गांव निवासी हंसनाथ प्रसाद के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- बक्सर गंगा नदी में लाश मिलने का मामला: प्रशासन में हड़कंप, आधी रात पहुंचे एसडीएम फिर हुआ पोस्टमार्टम
नदी में मिली शख्स की लाश: घटना के संम्बध में बताया जाता है कि कि भंटा पोखर गांव निवासी हंसनाथ प्रसाद कल किसी काम से श्रीनगर के कर्बला के पास आया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुबह तक उसका कोई भी पता नहीं चल सका, तभी अचानक श्रीनगर मुहल्ले के पास दहा नदी कर्बला के समीप ग्रामीणों ने नदी में लाश देखी, जिसके बाद वहां भीड़ लग गयी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: ग्रामीण के मुफस्सिल थाना पुलिस को नदी में लाश मिलने की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लाश मिलने के बाद से आम लोगों में चर्चा है कि उक्त व्यक्ति पास ही के रेलवे पुल से जा रहा होगा, जिसके बाद ट्रेन से टकराकर वह पुल के नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी.
"घटना की जानकारी मिली है. असपास के लोगों का कहना है कि ट्रेन से टकराने की वजह से यह व्यक्ति पुल के नीचे नदी में गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."- मुफस्सिल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- नदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद