सिवानः विश्व साइकिलिंग दिवस के मौके पर बुधवार को एक गैर सरकारी संस्था द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग, फिटनेस, जाम मुक्त शहर और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए करीब 20 लोगों ने हिस्सा लिया.
राजेंद्र उद्यान से शुरू हुई यात्रा
साइकिल यात्रा की शुरूआत शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान से सुबह 6 बजे हुई. करीब एक घंटे की साइकिल यात्रा के बाद यात्री दल जीरादेई स्थित राजेंद्र स्मारक पहुंचे. जहां जेपी सेनानी महात्मा भाई, पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह और पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ लोगों का स्वागत किया.
राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को नमन
लॉकडाउन की वजह से राजेंद्र स्मारक बंद था. ऐसे में यात्री दल ने बाहर से ही देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को नमन किया. पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु, देवेंद्र गुप्ता और पिंकू राय अपने सहयोगियों के साथ बने रहे. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का अब एक ही रास्ता है, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और खुद के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से बोधगया में छाया सन्नाटा, पर्यटन व्यवसाय को एक अरब से ज्यादा के नुकसान का अनुमान
'सिवान में मूलभूत संरचना का अभाव'
साइकिलिंग क्लब के संयोजक दीनबंधु सिंह ने बताया कि 'मेरा सिवान, मैं ही सवारूं अभियान' के तरह लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इससे ना सिर्फ फिटनेस रहेगी बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा. अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि को सरकार ने भले ही पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. लेकिन यहां मूलभूत संरचना का अभाव है. इसे ठीक किया जाना चाहिए. ताकि पर्यटकों को यह आकर्षित करे.