सिवान: बिहार के सिवान में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी और उनके पास से 1लाख 30 हजार रुपये लूट लिए. आंदर थाना के निवासी हरेन्द्र यादव पिता लालबाबू यादव इंडियन बैंक का सीएसपी चलाते हैं. वह अपने मोटरसाइकिल से हुसेनगंज इंडियन बैंक के ब्रांच से पैसा निकालकर मोटरसाइकिल से आंदर अपने सीएसपी सेंटर पर जा रहे थे, तभी रास्ते में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. (siwan crime news) ( CSP operator shot in siwan )
यह भी पढ़ेंः साइबर लुटेरों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के आप्त सचिव को लूट लिया, अकाउंट से 2.95 लाख उड़ाए
अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली: पीड़ित ने बताया कि वह पैसे लेकर गरार गांव और भिखपुर पुल के समीप पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने ओवर टेक कर लिया. उसके बाद उनसे पैसे से भरा बैग लूटने की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध करने पर सीएसपी संचालक हरेन्द्र यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से हरेन्द्र यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. सीएसपी संचालक से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया. पीड़ित के अनुसार बैग में 1 लाख 30 हजार रुपये थे. अपराधियों ने गोली मारने के बाद बैग लूटा और मौके से भाग निकले. आनन फानन में घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.
तीन की संख्या में थे अपराधी: घायल हरेंद्र यादव ने बताया कि दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों की संख्या तीन थी. तीनों ने सीएसपी संचालक की बाइक को ओवर टेक कर लिया था. ऐसा जान पड़ रहा था कि अपराधियों को पहले से ही इस बात की भनक थी कि सीएसपी संचालक पैसे लेकर जाने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि लूट के इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है.