ETV Bharat / state

अपराधियों ने CSP संचालक से पहले मांगा कैश, नहीं दिया तो ठोक दी गोली - Marwa Police Station

सिवान में अपराध (Crime In Siwan) थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को अपराधियों ने दहाड़े सीएसपी संचालक को गोली (firing In Siwan) मार दी. डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में सीएसपी संचालक को पटना रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 3:35 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी (CSP Operator Shot By Criminals) और 10 हजार नकद एवं मोबाइल लूट (Loot In Siwan ) लिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

पढ़ें-JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजामः जिले के मैरवा थाना क्षेत्र (Marwa Police Station) के सुमेरपुर में सीएसपी संचालक तरुण सिंह दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक पर सवार 3 हथियारबंद अपराधी आये. अपराधियों ने पहले उससे पैसे की डिमांड की. विरोध करने पर अपराधियों ने तरुण सिंह को गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने 10 हजार नकद और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है.

सदर एसडीपीओ पहुंचे अस्पतालः गोली बारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं एसडीपीओ सिवान सदर अस्पात पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया बाइक सवार अपराधी 3 की संख्या में थे. वे मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

पढ़ें-शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाया, फिर 6 लाख कैश और बाइक लेकर हो गया फरार

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी (CSP Operator Shot By Criminals) और 10 हजार नकद एवं मोबाइल लूट (Loot In Siwan ) लिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

पढ़ें-JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजामः जिले के मैरवा थाना क्षेत्र (Marwa Police Station) के सुमेरपुर में सीएसपी संचालक तरुण सिंह दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक पर सवार 3 हथियारबंद अपराधी आये. अपराधियों ने पहले उससे पैसे की डिमांड की. विरोध करने पर अपराधियों ने तरुण सिंह को गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने 10 हजार नकद और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है.

सदर एसडीपीओ पहुंचे अस्पतालः गोली बारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं एसडीपीओ सिवान सदर अस्पात पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया बाइक सवार अपराधी 3 की संख्या में थे. वे मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

पढ़ें-शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाया, फिर 6 लाख कैश और बाइक लेकर हो गया फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.