सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां बुजुर्ग गांव के चंवर में स्थित तलाब के पास एक नकाबपोश महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शौच के लिए चंवर के पास गए लोगों ने झाड़ी में सिर कटी हुई एक महिला की लाश देखी. इसकी सूचना आसपास गांव में मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
घंटों मशक्कत के बाद तालाब से मिला महिला का सिर
शव शिनाख्त के लिए महिला का कटा सिर पुलिस के लिए चुनौती था. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने महिला के कटे सिर की तलाश आरंभ कर दी. आसपास में लाश के सिर की खोजबीन की गई किन्तु सिर का पता नहीं चल सका. वहीं घटनास्थल पर महिला की खून, नीला दुपट्टा व सैंडल और दोनों हाथों में चुड़ियां भी बरामद हुई हैं. सिर की तलाश के लिए मछुआरे बुलाए गए. मछुवारों द्वारा चंवर के पास स्थित तालाब में जाल डालकर तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद दोपहर में गहरे पानी से महिला का सिर कीचड़ से लथपत हालत में बरामद कर लिया गया. महिला के कटे सिर को पहचानने के लिए ग्रामीण तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला के सिर को काट कर धड़ से अलग कर दिया. फिर शव की पहचान छुपाने के लिए कटे सिर को तलाब के गहरे पानी में फेंक दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब सच्चाई की जानकारी हो पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.