सिवान: बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध मौत हुई है. हालांकि परिजनों का कहना है कि दहेजलोभियों ने उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के मायके वालों को बिना सूचना दिए शव को जला दिया. मायके वालों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना महाराजगंज के कोटवा पनेड़ा गांव का है.
ये भी पढ़ें: सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज के कोटवा पनेड़ा गांव में पूजा कुमारी की शादी 1 साल पहले शिवकुमार के पुत्र राम साह से हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल के लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि आपकी बेटी पूजा कुमारी की तबीयत खराब है. जब हम लोग पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे. परिजन किसी तरह श्मशान घाट पहुंचे तो देखा कि ससुराल वाले के द्वारा शव को भी आनन-फानन में जला दिया.
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: महाराजगंज में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद आनन-फानन में शव को श्मशान घाट ले जाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने जला दिया. उधर मृतका के परिजनों को सूचना दी गई के पूजा की तबीयत खराब है. जब परिजन घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. आनन-फानन में शव को साक्षय छुपाने के लिए जला दिया. यह देख कर लड़की पक्ष हैरान रह गये.
सबूत छुपाने के लिए शव को जलाया: परिजनों ने बताया कि हमेशा दहेज की डिमांड को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल पक्ष ने गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को श्मशान घाट ले जाकर साक्ष्य छुपाने के लिए जला दिया है.
"हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. शव को जला दिया गया है. इसलिए मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम नहीं हो सका. आरोपियों को पुलिस पकड़ने की के लिए छापेमारी कर रही है." -प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी