सिवान: बिहार के सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. घटना जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव की बताई जा रही है. मृतका की पहचान रितेश सिंह की पत्नी सवीता कुमारी के रूप में हुई है. सवीता का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव है. दोनों की शादी 6 साल पहले हुई थी. शादी के बाद लगातार दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : 'नवादा में नवविवाहिता की हत्या, जमुई में गोईंठा के नीचे शव छिपाया'
"सवीता की शादी रितेश सिंह से 6 साल पूर्व कराई थी. शादी के वक्त उपहार के तौर पर 2 लाख रुपए और सामान दिए थे. शादी के बाद दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना से एक दिन पहले 20 हजार रुपए की डिमांड की गई थी. आर्थिक तंगी के कारण नहीं दे पाए तो मेरी बेटी की हत्या कर दी गई." -परशुराम सिंह, मृतका के पिता
20 हजार रुपए की डिमांडः मृतका के पिता परशुराम सिंह ने बताया ससुराल वाले 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे. नहीं देने पर पति सहित ससुराल के लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
"पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या कैसे हुई है? फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -रणधीर सिंह, थाना प्रभारी, गुठनी