ETV Bharat / state

सिवान मोस्टवांटेड की संदिग्ध मौत पर चश्मदीदों का बयान- 'पुलिस की पिटाई से हुई दीपक की मौत' - दीपक की संदिग्ध मौत

सिवान में मोस्ट वांटेड दीपक की संदिग्ध मौत पर चश्मदीदों ने सवाल उठाए हैं, आरोपियों के परिजन बोले- पुलिस की पिटाई में दीपक की मौत हुई है, उनका मेरा बेटा बेकसूर है. चश्मदीदों के बयान पर मामले ने नया मोड़ ले लिया है. फिलहाल गिरफ्तार चारों अपराधियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

सिवान मोस्टवांटेड की संदिग्ध मौत
सिवान मोस्टवांटेड की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 7:25 PM IST

सिवान मोस्ट वांटेड की मौत का सच क्या है?

सिवान : बिहार के सिवान में बड़हरिया प्रमुख पति की कार से मोस्ट वांटेड का शव बरमादगी मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है. इस मामले में गिरफ्तार सभी 4 अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के परिजनों की मानें तो पुलिस इस मामले में फंसाने का काम कर रही है. मोस्ट वांटेड दीपक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. सिविल ड्रेस में आई पुलिस ने दीपक को पीटा जब मर गया तो उसे प्रमुख पति की कार में डालकर अस्पताल लेकर आई. यही नहीं यकीन दिलाने के लिए पुलिस ने सबके सामने शव को चेक करवाया कि गोली से नहीं बल्कि किसी और तरीके से दीपक को मारा गया है.

सिवान पुलिस पर संगीन आरोप : सिदवल निवासी शहजाद खान ने बताया कि ''जिस वक्त ये घटना हुई में दीपक से ज्यादा दूर नहीं था. सादे लिबास में SIT की टीम दीपक को गाड़ी से उतारकर लात-घूंसे से पीट रही थी. जब हिलना डुलना बंद हो गया तो उसके डेड बॉडी को गाड़ी में डाल दिया गया.'' बता दें कि दीपक कुमार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले इसने जमीन विवाद में सिवान के अंदर गोली चलाई थी. उसी केस में SIT की टीम लेकर उसे जा रही थी लेकिन बीच में ऐसा वाकया हो गया.

'पुलिस की पिटाई से हुई मौत' : वहीं सिदवल निवासी के इस बयान से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हैं. चश्मदीद की मानें तो SIT की टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी. जब उसे पकड़कर टीम लेकर जा रही थी तो उसकी बेदम पिटाई की. पुलिस को ये कहते भी सुना कि ''लगता है कि मार खाकर ड्रामा कर रहा है'. फिर उसे लातों से पीटा. जब उसका हिलना डुलना बंद हो गया तो SIT उसे अस्पताल लेकर चलने की बात कहती है. मिन्हाज मियां, अमन, राहुल और सलमान से ही SIT ने शव को स्कॉर्पियो में लोड करवाया.''

आरोपी के पिता ने लगाया आरोप : वहीं गिरफ्तार सलमान मियां के पिता कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे मियां ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीपक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. उन्होंने इसकी अच्छे से जांच की मांग की और कहा कि किसी को नाजायज न फंसाया जाए. इस मामले की जांच सीबीआई या फिर किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाय. फिलहाल सिवान पुलिस का इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है. पुलिस का पक्ष आने पर उसे भी बताया जाएगा.

क्या है सिवान पुलिस का दावा : बता दें कि शव मिलने के मामले में शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा था कि ''कुख्यात अपराधी को पुलिस पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस को देखकर यह लोग गाड़ी घुमाकर भागने लगे. इसके बाद स्कॉर्पियो में अपराधी दीपक कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है. उन चारों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिवान व्यहार न्यायालय में पेश किया गया जहां से फिर उन्हें चारों को जेल भेज दिया गया.''

ये भी पढ़ें-

सिवान मोस्ट वांटेड की मौत का सच क्या है?

सिवान : बिहार के सिवान में बड़हरिया प्रमुख पति की कार से मोस्ट वांटेड का शव बरमादगी मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है. इस मामले में गिरफ्तार सभी 4 अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के परिजनों की मानें तो पुलिस इस मामले में फंसाने का काम कर रही है. मोस्ट वांटेड दीपक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. सिविल ड्रेस में आई पुलिस ने दीपक को पीटा जब मर गया तो उसे प्रमुख पति की कार में डालकर अस्पताल लेकर आई. यही नहीं यकीन दिलाने के लिए पुलिस ने सबके सामने शव को चेक करवाया कि गोली से नहीं बल्कि किसी और तरीके से दीपक को मारा गया है.

सिवान पुलिस पर संगीन आरोप : सिदवल निवासी शहजाद खान ने बताया कि ''जिस वक्त ये घटना हुई में दीपक से ज्यादा दूर नहीं था. सादे लिबास में SIT की टीम दीपक को गाड़ी से उतारकर लात-घूंसे से पीट रही थी. जब हिलना डुलना बंद हो गया तो उसके डेड बॉडी को गाड़ी में डाल दिया गया.'' बता दें कि दीपक कुमार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले इसने जमीन विवाद में सिवान के अंदर गोली चलाई थी. उसी केस में SIT की टीम लेकर उसे जा रही थी लेकिन बीच में ऐसा वाकया हो गया.

'पुलिस की पिटाई से हुई मौत' : वहीं सिदवल निवासी के इस बयान से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हैं. चश्मदीद की मानें तो SIT की टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी. जब उसे पकड़कर टीम लेकर जा रही थी तो उसकी बेदम पिटाई की. पुलिस को ये कहते भी सुना कि ''लगता है कि मार खाकर ड्रामा कर रहा है'. फिर उसे लातों से पीटा. जब उसका हिलना डुलना बंद हो गया तो SIT उसे अस्पताल लेकर चलने की बात कहती है. मिन्हाज मियां, अमन, राहुल और सलमान से ही SIT ने शव को स्कॉर्पियो में लोड करवाया.''

आरोपी के पिता ने लगाया आरोप : वहीं गिरफ्तार सलमान मियां के पिता कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे मियां ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीपक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. उन्होंने इसकी अच्छे से जांच की मांग की और कहा कि किसी को नाजायज न फंसाया जाए. इस मामले की जांच सीबीआई या फिर किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाय. फिलहाल सिवान पुलिस का इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है. पुलिस का पक्ष आने पर उसे भी बताया जाएगा.

क्या है सिवान पुलिस का दावा : बता दें कि शव मिलने के मामले में शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा था कि ''कुख्यात अपराधी को पुलिस पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस को देखकर यह लोग गाड़ी घुमाकर भागने लगे. इसके बाद स्कॉर्पियो में अपराधी दीपक कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है. उन चारों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिवान व्यहार न्यायालय में पेश किया गया जहां से फिर उन्हें चारों को जेल भेज दिया गया.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.